राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) इन दिनों पंजाब में चल रही है। अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीजेपी और आरएसएस (RSS) पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि आरएसएस मुख्यालय मैं कभी नहीं जा सकता, उससे पहले आपको मे गला काटना पड़ेगा। राहुल गांधी का यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।
प्रेस कांफ्रेंस में क्या बोले राहुल गांधी?
पंजाब में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने वरुण गांधी (Varun Gandhi) पर कहा, ‘मेरी विचार धारा उनकी विचारधारा से नहीं मिलती है। मैं कभी आरएसएस (RSS) के ऑफिस में नहीं जा सकता। उसके लिए आपको पहले मेरा गला काटना पड़ेगा।’ उन्होंने कहा कि मेरा जो परिवार है उसकी एक विचारधारा है। वरुण ने दूसरी विचारधारा को अपनाया, जिसे मैं कभी स्वीकार नहीं कर सकता हूं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@baibhawmishra यूजर ने लिखा कि आप प्रधानमंत्री ऑफिस भी कभी नहीं जा सकते। @AmbujAtreya यूजर ने लिखा कि पर सर आप तो जोड़ने और प्यार की बात कर रहे थे, यहां क्या हुआ? एक यूजर ने लिखा कि आरएसएस ऑफिस मे सिर्फ देश प्रेमियों को ही प्रवेश मिलता है, सबको नही। @rishikesh_2705 यूजर ने लिखा कि वैसे जोड़ने वालों को किसी के लिए भी इतनी नफरत नहीं रखनी चाहिए।
@DeveshSharma यूजर ने लिखा कि अगर ऐसी बात है तो भाजपा वाले खुद आपको वहां नहीं जाने देंगे, आपको हीरो मानते हैं। @SushilAgg52 यूजर ने लिखा कि इतनी भी नफरत क्यों RSS से? आप RSS से सहमत नहीं हों, यह कोई विषय नहीं,आपका अधिकार है | मुहब्बत की दुकान में RSS के लिए क्या एक कण भी नहीं है? कृष्ण तो दुर्योधन के घर चले गए थे। @praanu यूजर ने लिखा कि विचारधारा की लड़ाई में सिर काटने की बात आप ही कर सकते हैं। वरुण तो आपके छोटे भाई हैं तो प्यार से मिलने और गले लगाने की बात में शर्त क्यों?
वरुण गांधी से मुलाकात करने के सवाल पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi on Varun Gandhi) ने कहा कि ‘मैं जरूर वरुण से प्यार से मिल सकता हूं… गले लग सकता हूं। मगर मैं उस विचारधारा को कभी भी स्वीकार नहीं कर सकता हूं।’ इतना ही नहीं, राहुल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है।