कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) चल रही है और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इसका नेतृत्व कर रहे हैं। यात्रा अभी पंजाब के होशियारपुर (Hoshiyarpur in Punjab) में है। मंगलवार को होशियारपुर में राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ‘गोदी मीडिया’ टर्म के इस्तेमाल को लेकर अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मीडिया दबाव में हैं और मैं निष्पक्ष मीडिया चाहता हूं।
गोदी मीडिया मेरा दिया हुआ शब्द नहीं- राहुल गांधी
दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने राहुल गांधी से गोदी मीडिया (Godi Media) शब्द के इस्तेमाल को लेकर सवाल पूछ लिया। इसका जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा, “गोदी मीडिया मेरे शब्द नहीं, मैंने इसका कभी इस्तेमाल नहीं किया है। मैं ये जरूर कहता हूं कि मीडिया को कंट्रोल किया जा रहा, उनपर दबाव डाला जा रहा। इसका दोष मैं रिपोर्टर्स को नहीं दे रहा बल्कि चैनल के मालिक ऐसा करने को बोल रहे हैं।”
राहुल गांधी ने कहा कि जो मीडिया का स्ट्रक्चर है, उसकी मैं आलोचना करता हूं। उन्होंने कहा, “कांग्रेस की नीति मीडिया को निष्पक्ष करना है। हमारा कल्चर ही नहीं है। हम अगर ऐसा करना भी चाहें तो नहीं कर सकते क्योंकि हमारा स्ट्रक्चर बीजेपी जितना केन्द्रित नहीं है। हम उसके खिलाफ हैं। मीडिया में जो नफरत फैलाई जाती है और जो मीडिया भटका रहा, हम उसके खिलाफ हैं। कोई जेबकतरा अकेला नहीं आता। आपलोग भटकाते हैं, मुद्दों को नहीं दिखाते हो। आपका रोल वाचडॉग का होना चाहिए।”
राहुल गांधी ने आगे कहा, “आपको छूट नहीं है। मीडिया को रोजगार और किसानों के मुद्दों को उठाना चाहिए, लेकिन ये खबर अखबार में नहीं मिलती। हम आप पर मुद्दों को उठाने के लिए दबाव डालते हैं और हम अभी भी यही चाहते हैं।”
वरुण और मेरी विचारधारा अलग
वहीं बीजेपी सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) को लेकर भी राहुल ने बड़ी बात कही। उन्होंने कहा, “वरुण गांधी बीजेपी में हैं अगर वो यहां से चलते हैं तो उन्हें दिक्कत हो सकती है। मेरी विचारधारा उनकी विचारधारा से मेल नहीं खाती। मैं आरएसएस कार्यालय नहीं जा सकता, इससे पहले मुझे सिर कलम करना होगा। मेरे परिवार की एक विचारधारा है। वरुण ने दूसरा अपनाया और मैं उस विचारधारा को स्वीकार नहीं कर सकता।”