कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लंदन के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में ‘आइडियाज फॉर इंडिया’ प्रोग्राम में बोलते हुए भाजपा और केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी किसी की नहीं सुनते हैं। देश में लोगों की आवाज दबाने की कोशिश हो रही है। चीनी सेना लद्दाख में घुस चुकी है और नरेंद्र मोदी की सरकार इस पर बात तक नहीं करना चाहती।

राहुल गांधी ने कहा, ‘भाजपा ने पूरे देश में केरोसिन छिड़क दिया है, एक चिंगारी से आग भड़क सकती है। देश में हालात ठीक नहीं है।’ इस सेमीनार में बोलते हुए राहुल गांधी ने कांग्रेस में मची कलह को भी स्वीकार किया है। राहुल गांधी ने कहा कि ‘हमें लोग कहते हैं कि भाजपा जैसा काडर आपके पास क्यों नहीं है? मेरा जवाब है कि उनके जैसा काडर अगर होगा, तो हम लोगों का सुनना छोड़ देंगे और कांग्रेस की DNA में ये है ही नहीं! कांग्रेस, भारत को फिर से हासिल करने के लिए लड़ रही है, यह अब एक वैचारिक लड़ाई है।’

सोशल मीडिया पर लोग राहुल गांधी के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। रुद्रेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘माननीय राहुल जी, बीजेपी केरोसिन नहीं बीजेपी कीटनाशक डाल रही है जो 70 सालों में भारत में खरपतवार पैदा हुई है ना, उसे खत्म करने के लिए कीटनाशक डालना बहुत आवश्यक है।’ मदन कुशवाहा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कई सालों से केरोसिन की सप्लाई राशनकार्ड पर बंद है और खुले बाजार में भी नहीं मिलता…जब समय अपने अनुकूल नहीं होता है तो रात तो काली होती ही है और दिन भी काला दिखने लगता है।’

सुरिंदर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इसमें गलत क्या है, बिलकुल सच बोला। सच बोलना सबके बस की बात नहीं है। जनता को नफरती बनाया जा रहा है और असली मुद्दों से गुमराह किया जा रहा है।’ महेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भारत में केरोसिन तो 2014 में ही बन्द कर दिया।’ सुनील नाम के यूजर ने लिखा कि ‘फिर कहते हो कि पेट्रोलियम पदार्थ महंगे हो गए, अब पूरे देश में केरोसिन छिड़केंगे तो महंगा ही होगा ना, उसी टाइम रोकना चाहिए था।’

शादाब नाम के यूजर ने लिखा, ‘सही बोला राहुल गांधी ने ,मुद्दे छोड़ कर हिन्दू मुस्लिम चल रहा है। एक यूजर ने लिखा कि खुद की पार्टी में रायता फैला हुआ है, पहले उसकी चिंता करिये। डूबते जहाज से सभी निकल रहे हैं, थोड़ा ज्ञान उस पर और लगाइये, जब पार्टी ही नहीं बचेगी तो कुर्सी कैसे मिलेगी।’ श्यामनाथ नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भारत को हासिल करना चाहते हैं, मतलब मुगल आक्रान्ताओं की तरह भारत पर हमला कर निजी प्रापर्टी बनाना चाहते हैं।’

बता दें कि लंदन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में आइडियाज ऑफ इंडिया सेमिनार में शामिल होने के लिए सीताराम येचुरी, सलमान खुर्शीद, तेजस्वी यादव, महुआ मोइत्रा और मनोज झा समेत विपक्ष के कई नेता पहुंचे हैं। राजीव गांधी की 31वीं पुण्यतिथि पर राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि ‘मेरे पिता एक दूरदर्शी नेता थे, जिनकी नीतियों ने आधुनिक भारत को आकार देने में मदद की। वह एक दयालु व्यक्ति, और मेरे तथा प्रियंका के लिए एक अद्भुत पिता थे। उन्होंने हमें क्षमा और सहानुभूति का मूल्य सिखाया। मुझे उनकी बहुत याद आती है। हम साथ में बिताए समय को प्यार से याद करते हैं।’