संसद की सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी लगातार लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। कुछ दिन पहले ही वह एक रेस्टोरेंट में खाना खाते हुए इंटरव्यू देने के लिए पहुंचे थे। अचानक राहुल गांधी के रेस्टोरेंट में पहुंचने पर वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई थी। इस इंटरव्यू के दौरान राहुल गांधी ने नॉनवेज खाने को चखा था, जिसकी तस्वीर शेयर कर अब लोग तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं।
राहुल गांधी की तस्वीर हो रही वायरल
राहुल गांधी एक फ़ूड ब्लॉगर को इंटरव्यू देने के लिए पुरानी दिल्ली एक रेस्टोरेंट पहुंचे थे। यहां राहुल गांधी ने सवालों के जवाब देते हुए कई खानों का जायका लिया। इस दौरान वह नॉनवेज खाते भी नजर आये। अब उनके तस्वीर शेयर कर लोग सवाल पूछ रहे हैं कि ये खुद को जनेऊधारी ब्राह्मण कहते थे और चिकन खा रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@DilipKu24388061 यूजर ने लिखा कि अपने आपको जनेऊधारी कश्मीरी ब्राह्मण बताने वाले राहुल गांधी आज मंगलवार के दिन जामा मस्जिद के “अल जवाहर मुस्लिम होटल ” में मटन चिकन और कबाब का लुफ्त उठा रहे हैं। नवीन चौहान ने लिखा कि क्या मास खाना गलत है? एक यूजर ने लिखा कि अब खाना भी आप लोगों से पूछ-पूछकर खायेगा कोई? दुनिया खा रही है, बना रही है, बेच रही है! आपको जो पसंद है आप वो खाओ, कोई जबरदस्ती थोड़ी कर रहा है किसी के साथ?
एक यूजर ने लिखा कि भाजाइयों को खाने से भी तकलीफ है कोई खाना कैसे खा रहा है? प्रतीक शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा कि क्योंकि मैं धारण करता हूँ इसलिए यह कह सकता हूं कि जनेऊ के साथ तो यह नहीं हो सकता। बाक़ी जो खाये वो उनकी मर्ज़ी। राज नाम के यूजर ने लिखा कि यह कोई बात नहीं हुई, हर जगह पर ट्रोल करना सही नहीं हैl ब्राह्मण लोग नहीं खाते हैं क्या नॉनवेज? जनेऊधारी हो या कोई धारी हो, खाते तो सब लोग हैं।
मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद लोकसभा से अयोग्य घोषित किए गए राहुल गांधी ने तुगलक लेन स्थित अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया था। इसके बाद वह लगातार लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। हाल ही में वह दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहे छात्रों के बीच पहुंचे थे और उनसे बातचीत की थी।
