भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच में मोहम्मद शमी हीरो बनकर उभरे हैं। देश भर में मोहम्मद शमी की तारीफ हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राहुल गांधी, मुख्यमंत्री समेत कई बड़ी हस्तियों ने मोहम्मद शमी की तारीफ की है। हालांकि एक वक्त ऐसा था जब मोहम्मद शमी को खूब ट्रोल किया गया था।

15 नवंबर को जब न्यूजीलैंड की टीम बैटिंग कर रही थी, 28वें ओवर में शमी से केन विलियमसन का कैच छूट गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया। यहां तक कि कैच छूटने के बाद कुछ लोगों ने मोहम्मद शमी के लिए अपशब्दों का भी प्रयोग किया। इसके बाद 33वें ओवर में शमी ने ना सिर्फ विलियमसन को आउट किया बल्कि न्यूजीलैंड के सात खिलाड़ियों को आउट किया।

न्यूजीलैंड के साथ खिलाड़ियों को आउट कर मोहम्मद शमी ने मैच का रुख भारत के पक्ष में कर दिया और टीम इंडिया 70 रनों से जीत गई। इसके बाद शमी की जमकर तारीफ हुई। एक तरह जहां लोग मोहम्मद शमी की तारीफ कर रहे थे, दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुराना ट्वीट भी सामने आ गया।

राहुल गांधी का यह ट्वीट 25 अक्टूबर 2021 को किया गया था, इस ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा था कि “मोहम्मद शमी, हम सब आपके साथ हैं। ये लोग नफरत से भरे हुए हैं क्योंकि इन्हें कोई प्यार नहीं देता। इन्हें माफ कर दीजिए।” बता दें कि T20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की टीम को हार मिली थी। इसके बाद मोहम्मद शमी को ट्रोल किया था, तब राहुल गांधी ने शमी का समर्थन किया था।

उनका पुराना ट्वीट पर फिर से वायरल हो रहा है। @PriaINC ने लिखा, ‘राहुल जी ने हमेशा सच्चाई के साथ मोहम्मद शमी का समर्थन किया जब उन पर बीजेपी और बीजेपी ट्रोल्स ने हमला किया था।’ श्रीनिवास ने लिखा, ‘आज से कुछ सालों पहले जब हिन्दू-मुस्लिम की भांग पीकर भक्त मोहम्मद शमी को गालियां दे रहे थे, तब शमी के साथ सिर्फ राहुल गांधी खड़े थे।’

बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने 397 रनों का लक्ष्य दिया। रोहित शर्मा 29 गेंदों में 47 रन, शुभमन गिल ने 80 और कोहली ने 117 बनाए. श्रेयस अय्यर ने भी शतक लगाया। न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में ऑलआउट हो गई और टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई।