‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान इन दिनों मीडिया में छाये हुए हैं। वह बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) पर लगातार हमला बोल रहे हैं। इस बीच हरियाणा में राहुल गांधी ने महाभारत में पांडव का जिक्र करते हुए सवाल किया कि उन्होंने कभी GST लागू की, कभी नहीं करते। वह तपस्वी थे इसलिए कभी नहीं करते। उनके इस बयान को शेयर करते हुए बीजेपी नेताओं (BJP Leaders) ने मजे लिए हैं।
राहुल गांधी ने कही यह बात
हरियाणा में एक नुक्कड़ जनसभा को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह महाभारत की जमीन है। कौरव-पांडवों की जमीन है। अभी लोगों को बात समझ नहीं आ रही है लेकिन उस समय जो लड़ाई थी, वही आज है। इसके साथ राहुल ने कहा,”अर्जुन-भीम समेत पांडव तपस्या करते थे। क्या पांडवों ने इस धरती पर नफरत फैलाई? क्या महाभारत में ऐसा लिखा है?”
राहुल गांधी आगे सवाल करने लगे कि,”क्या पांडवों ने किसी गरीब व्यक्ति के खिलाफ अपराध किया था। पांडवों ने नोटबंदी की, गलत GST लागू की? कभी नहीं करते… वह तपस्वी थे इसलिए कभी नहीं करते।” राहुल ने कहा कि पांडवों ने भी अन्याय के खिलाफ काम किया था। उन्होंने भी नफरत के बाजार में मुहब्बत की दुकान खोली थी।
बीजेपी नेताओं ने यूं कसा तंज
बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा,”सोने से पहले हंसने की खुराक।” बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया कि कल इन्होंने कहा कि इन्होंने पुराने राहुल गांधी को मार दिया, आज पुराना राहुल गांधी पूरी ताक़त से वापस आ गया। बीजेपी नेत्री प्रीति गांधी ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि कृपया, इन्हें कोई रोक ले। वहीं, आप विधायक नरेश बालियान ने राहुल गांधी पर कटाक्ष कर लिखा कि सुबह सुबह कॉमेडी शो देख कर हंस लो मित्रो।
लोगों के रिएक्शन
@anilkpatell नाम के एक यूजर ने लिखा कि कहना क्या चाहते हैं यह महाशय? @Chandan नाम के एक यूजर ने पूछा,”इसी सब कॉमेडी शो के जरिये राहुल गांधी 2024 का लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे?” @CRChaudhary_rj नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- पांडवो के समय दूसरा धर्म कौनसा था? लगता है राहुल ने ऑड्रे ट्रस्चके का प्रोपेगंडा महाभारत पढ़ लिया। @A2Z7T नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि यही कारण है कि कांग्रेस धरातल में जा रही है, अभी और इससे भी बुरा दिन आएगा। महाभारत के समय कौन कौन सा धर्म था ? जनेऊ पहनने से हर कोई हिंदू नहीं होता है।
