‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने सोमवार यानी 9 जनवरी को हरियाणा में मुलाकात की। इन दोनों की मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल (Rakesh Tikait Rahul Gandhi Viral Photo) हुई तो लोग तरह – तरह के कमेंट करने लगे। कुछ लोगों ने राकेश टिकैत पर कटाक्ष करते हुए कई तरह के सवाल भी किए।
राहुल गांधी के साथ यूं नजर आए राकेश टिकैत
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि भगवा कलर का गमछा बांधे राकेश टिकैत राहुल गांधी से हाथ मिला रहे हैं। इस तस्वीर में राहुल गांधी गर्मजोशी के साथ दिखाई दे रहे हैं वहीं एक दूसरी तस्वीर भी सामने आई है। जिसमें राहुल गांधी के साथ राकेश टिकैत और किसान नेता योगेंद्र यादव भी दिखाई दे रहे।
राकेश टिकैत ने कही यह बात
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने राहुल गांधी के साथ हुई मुलाकात की तस्वीरें अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर कर लिखा, “आज हरियाणा के जनपद अंबाला में राहुल गांधी जी से मुलाकात की और किसानों की समस्याओं पर चर्चा की। चर्चा में छत्तीसगढ़ में चल रहा नवा रायपुर किसान आंदोलन, हिमाचल, राजस्थान और अन्य राज्यों के किसान मुद्दों को लेकर संवाद किया।
सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन
बीजेपी नेता अजय सेहरावत ने राहुल गांधी और राकेश टिकैत की तस्वीर साझा कर लिखा, “समझ रहे हो ना कौन किसकी टीम है।” सुनील नाम के ट्विटर यूजर ने चुटकी लेते हुए पूछा- लगता है कि दोनों में डील पक्की हो गई है। नरोत्तम सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा- राहुल गांधी की तरह अगर पीएम मोदी भी किसानों के हितकारी होते तो अब तक किसान नेता राकेश टिकैत से मिल चुके होते।
नरेंद्र दोषी नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया, “भले ही राहुल गांधी किसानों से उनकी समस्याओं पर कितना भी चर्चा और विचार कर ले लेकिन कुछ भी मतलब नहीं है क्योंकि कांग्रेस जब तक सत्ता में थी तो उसने किसानों के लिए कुछ खास नहीं किया था। राहुल गांधी से किसानों की मुलाकात केवल एक छलावा ही है।”
रमेश शुक्ला नाम के एक यूजर ने लिखा- अब समझ में आया कि किसान आंदोलन इतने दिन तक क्यों चला था। सुनील गर्ग नाम के एक यूजर ने लिखा – फिर देश को और भोले-भाले किसानों को बंधक बनाने की नई साजिश और टूलकिट बनाई जाएगी पर इस बार प्लानिंग सफल नहीं होगी। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले राकेश टिकैत ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा था कि वह इसमें हिस्सा नहीं लेंगे।