राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं और वह कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक पदयात्रा कर रहे हैं। राहुल गांधी की यह पदयात्रा कन्याकुमारी, केरल से होते हुए कर्नाटक के तुरुवेकेरे तक पहुंच चुकी है। जहां 8 अक्टूबर को उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेस की और तमाम सवालों के जवाब दिए हैं। राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद, राजस्थान में घमासान पर जवाब देने के साथ भाजपा और आरएसएस पर जोरदार हमला बोला है।

राहुल गांधी ने भाजपा पर कसा तंज

राहुल गांधी ने पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे, इसी बीच कई पत्रकारों ने एक साथ सवाल पूछना शुरू कर दिया। इस पर राहुल गांधी ने भाजपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि “बीजेपी के प्रेस कॉन्फ़्रेंस में इसकी अनुमति नहीं होती है। बीजेपी के नेता प्रेस कॉन्फ़्रेंस नहीं करते लेकिन उनकी तरफ से कोई न कोई तो करता है”। राहुल गांधी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

@sandeep1175 यूजर ने लिखा कि आजकल यह सज्जन भी तीर छोड़ने लगे हैं और खुल कर मजा लेते हैं। @BalKris39069239 यूजर ने लिखा कि मन की बात करने वाले की हिम्मत नहीं होती कि एक प्रेस कान्फ्रेंस कर लें। @mdwarisind यूजर ने लिखा कि अब पत्रकार भी बोल रहे हैं कि बीजेपी वाले प्रेस कॉन्फ्रेंस करते ही नहीं हैं।

@MerajKh88758227 यूजर ने लिखा कि पीएम मोदी ने पिछले आठ सालों में एक भी प्रेस कांफ्रेंस नहीं कर पाए क्यों? @Satyamseth437 यूजर ने लिखा कि जनता समझ चुकी है कि नफरत, बेरोजगारी और मंहगाई जैसे मुद्दों से निपटना है तो राहुल गांधी जी के अलावा कोई और विकल्प नहीं है क्योंकि मौजूदा सरकार तो सिर्फ जुमलों के लिए ही बनी है।

बता दें कि राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा है। बीजेपी को नफरत फैलाने वाली और देश बांटने वाली पार्टी बताते हुए कहा कि राहुल ने कहा, ”कर्नाटक की बीजेपी सरकार के 40 फीसदी भ्रष्टाचार, मंहगाई, बेरोजगारी से लोग तंग आ चुके हैं। हम अगला चुनाव जीतने वाले हैं।” राहुल गांधी ने कहा, ”मेरी छवि खराब खराब करने के लिए काफी पैसा लगाया गया जबकि मेरी सच्चाई कुछ और है।