कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में पदयात्रा कर रहे हैं। केरल में करीब 18 दिन तक पदयात्रा करने वाले राहुल गांधी की कई तस्वीरें सामने आईं जिसकी खूब चर्चा हुई। कभी वह बच्चों के साथ खेलते नजर आये तो कभी वह बुजुर्गों से बातचीत करते दिखे। कभी समर्थक और चाहने वाले उनसे मिलकर भावुक हो गए तो कभी राहुल गांधी लोगों के साथ हंसी मजाक करते नजर आए। अब राहुल गांधी ने एक बच्ची के साथ तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं!
बच्ची के साथ राहुल गांधी ने शेयर की तस्वीर
राहुल गांधी ने एक बच्ची के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ऐसे मौके के लिए तो मैं हजारों किमी चल सकता हूं। राहुल गांधी के साथ नजर आ रही बच्ची भी बेहद हैरानी से राहुल गांधी को देख रही है और राहुल गांधी बच्ची को गोद लेकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है।
राहुल गांधी से मिलकर भावुक हुई लड़की!
इससे पहले राहुल गांधी से मिलने के लिए उत्साहित एक लड़की का वीडियो वायरल हुआ था। यात्रा के दौरान राहुल गांधी के पास जाने की अनुमति मिलने के बाद लड़की इतनी खुश हुई कि उसके आंसू निकल आये थे। राहुल गांधी से मिलने के बाद वह खुश नजर आई थी। कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे भारत जोड़ो हैंडल से इस वीडियो को ट्वीट कर लिखा गया कि “कोई कैप्शन की जरूरत नहीं है। केवल प्यार।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं
रमेश नाइक नाम के ट्विटर यूजर ने राहुल गांधी की बच्ची के साथ तस्वीर पर लिखा कि मैं कभी भी किसी राजनीतिक दल का हिस्सा नहीं रहा। लेकिन मैं श्री राहुल गांधी जी के आगे सिर झुकाता हूं जिन्होंने सबसे लंबी पदयात्रा के माध्यम से लोगों को जोड़कर शांति, प्रेम और मानवता से लोगों का दिल जीतने का संकल्प लिया है। जीतेन्द्र पटवारी ने लिखा कि बच्चों का यह निःस्वार्थ प्रेम अविस्मरणीय है। ये बच्चे एक ऐसा विश्वास पैदा कर रहे हैं जो भविष्य को भारत को सार्थक और सकारात्मक बनाता है।
@AashishVM यूजर ने लिखा कि अमेठी में 2004 से 2019 के बीच हजारों बच्चे आपका इंतजार कर रहे थे, लेकिन आपका उनसे कोई संपर्क नहीं था। 3 बार सांसद बनाने वाले अमेठी की जनता से राहुल गांधी नहीं जुड़ पाए। 2019 में उन्हीं लोगों ने बाहर का रास्ता दिखाया तो अब कह रहे हैं भारत जोड़ो। हितेंद्र नाम के यूजर ने लिखा कि भारत जोड़ो यात्रा ने राहुल जी को भारत का हृदय सम्राट बना दिया है।