कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार अडानी के मुद्दे पर सरकार पर हमले कर रहे हैं। इसी बीच शनिवार, 8 अप्रैल को अडानी के साथ पांच पूर्व कांग्रेसी नेताओं का जिक्र कर उन्होंने ट्वीट किया और सवाल पूछा है। राहुल गांधी ने ‘गुलाम, सिंधिया, अनिल, किरण और हिमंत’ का नाम लिखा है। इस पर हिमंत बिस्वा सरमा और अनिल एंटनी ने जवाब दिया है।

राहुल गांधी ने बोला हमला, आये ऐसे जवाब

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है, “सच्चाई छुपाते हैं, इसलिए रोज़ भटकाते हैं। सवाल वही है – अडानी की कंपनियों में ₹20,000 करोड़ बेनामी पैसे किसके हैं?” इसका जवाब देते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि यह हमारी शालीनता थी कि हमने आपसे कभी नहीं पूछा कि आपने बोफोर्स और नेशनल हेराल्ड घोटालों से ‘अपराध की कमाई’ को कहां छिपाया है। आपने ओतावियो क्वात्रोकी को कैसे अनुमति दी? क्वात्रोची कई बार भारतीय न्याय के शिकंजे से कैसे बच गया। अब हम कोर्ट में मिलेंगे।

अनिल एंटनी ने भी किया पलटवार

वहीं अनिल एंटनी ने राहुल गांधी के ट्वीट पर लिखा कि एक राष्ट्रीय पार्टी के पूर्व अध्यक्ष, कांग्रेस के तथाकथित पीएम उम्मीदवार को ऐसे देखकर दुख होता है कि वह एक ऑनलाइन/सोशल मीडिया सेल ट्रोल की तरह बोले, न कि एक राष्ट्रीय नेता की तरह। राष्ट्र निर्माण के काम में दशकों तक योगदान देने वाले इन बड़े दिग्गजों के साथ अपना नाम देखकर बहुत खुशी हुई और उन्हें पार्टी छोड़नी पड़ी क्योंकि वे भारत और हमारे लोगों के लिए काम करना पसंद करते हैं न कि एक परिवार के लिए।”

सोशल मीडिया पर तमाम लोग राहुल गांधी के इस ट्वीट पर टिप्पणी कर रहे हैं। @JournoVineet यूजर ने लिखा कि अदालत में जाकर इस सवाल का जवाब ढूंढ़ने की कोशिश कीजिए महाराज। सुप्रीम कोर्ट ने अडानी से जुड़े तमाम सवालों के जवाब के लिए कमेटी बनाई ही है। आपका यह ‘चूरन’ भी 2019 के चुनावों के पहले अंबानी और राफेल वाले ‘चूरन’ जैसा ही फेल होगा। कोई ऐसा मुद्दा चुनिए जो जनता से सीधे कनेक्ट करता हो। एक यूजर ने लिखा कि राहुल गांधी जी, यह मुद्दा अभी जनता तक नहीं पहुंच रहा है, अधिक प्रयास करना होगा।

@GirishKumarInc यूजर ने लिखा कि मोदी जी सवाल आज भी वही है और जब तक बताओगे नहीं तब तक सवाल यही रहेगा कि अडानी की कंपनियों में ₹20,000 करोड़ बेनामी पैसे किसके हैं? @IdrisGandhi यूजर ने लिखा कि राहुल जी Adani के मुद्दे पर रुकने के मूड में नहीं है। एक यूजर ने लिखा कि राहुल गांधी जी, अडानी मुद्दे पर जैसे चाहें वैसे सरकार को घेरिये लेकिन इस ट्वीट से आपके स्तर को हानि पहुंच रही है। @socialistsaif यूजर ने लिखा कि आज किसी बीजेपी को सबसे ज़्यादा डर किसी से है वो आप हैं, अड़ानी और अंबानी को आपने सही आईना दिखाया है। सरकार की ग़लत नीतियों के ख़िलाफ़ आपका संघर्ष जाया नहीं जाएगा, आपका संघर्ष इंक़लाब लाएगा।