जम्मू – कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के करीब 2 साल बाद कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीतिक दलों के 14 नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में जम्मू कश्मीर के 4 पूर्व मुख्यमंत्री शामिल हुए थे। इसी मुद्दे पर एक न्यूज़ चैनल पर डिबेट हो रही थी। डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्हें पहले गुपकर गैंग कहा अब वह गुपकर लीडर हो गए।
दरअसल यह डिबेट एबीपी न्यूज़ पर हो रही थी। जिसमें कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने अपनी बात रखते हुए कहा कि कांग्रेस इस बैठक का स्वागत करती है। अंततः मोदी जी ने सवांद में थोड़ा सा विश्वास दिखाया। इसी विश्वास के चलते तमाम स्टेक होल्डर को बुलाकर मीटिंग हो रही है। भले ही उसमें कुछ स्टेकहोल्डर ऐसे हैं जिन्हें कुछ दिन पहले गुपकर गैंग कहते थे। आज वह सब गुपकर लीडर है। आगे उन्होंने कहा कि, ‘उसमें कुछ ऐसे स्टेकहोल्डर थे जिनके साथ मिलकर सरकार चलाई, फिर उन्हीं को आतंकी समर्थक कहकर 3 महीने नजरबंद रखा’।
कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा कि इस मुद्दे पर बातचीत की जा रही है यह अच्छा है, लेकिन इसी तरह की बैठक पहले की जानी चाहिए थी। एक अच्छा व्यवहार और एक नई प्रणाली शुरू की गई होती तो जिस तरह से रात को मुंह छुपा कर लोकतंत्र का गला घोटकर कश्मीर से प्रजातंत्र गायब न करना पड़ता।
जिन्हें पहले Gupkar Gang कहा,आज Gupkar Leader हो गए
जिनके साथ सरकार चलाई,उन्हें आतंकी समर्थक कह कैद किया,अब वो Stake holder हो गए
‘संवाद’ के प्रति आस्था भी अपनी राजनैतिक सुविधा के हिसाब से दिखाते हैं मोदी
कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है..पाकिस्तान की दख़लंदाज़ी बरदाश्त नहीं होगी pic.twitter.com/MgCVBzC6NV
— Dr. Ragini Nayak (@NayakRagini) June 25, 2021
उनकी इस बात पर टोकते हुए शो की एंकर रुबिका लियाकत ने सवाल पूछा कि, ‘ रागिनी एक सच्ची बात बताइए। आपको लगता है कि जम्मू कश्मीर की तमाम लोकल पॉलीटिकल पार्टी इस बात के लिए तैयार हो जाती? जबकि आप या दावा करते हैं कि नेहरू जी कहते थे कि धीरे-धीरे 370 खत्म हो रहा है’।
रुबिका लियाकत के सवाल का जवाब देते हुए कि यह मीटिंग जब खत्म हो तो कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किया जाए। आगे उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है कश्मीर के मसले पर पाकिस्तान की दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं होगी।