राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) इस वक्त राजस्थान में है। 14 दिसंबर को यात्रा सवाईमाधोपुर के भाड़ोति से शुरू हुई। आरबीआई के पूर्व गवर्नर एन रघुराम राजन (Former RBI Governor N Raghuram Rajan) भी यात्रा में शामिल हुए, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। यात्रा में राहुल गांधी और रघुराम राजन के बीच लंबी बातचीत हुई। यूपीए सरकार में रघुराम राजन को आरबीआई का गवर्नर बनाया गया था। अब जब राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में रघुराम राजन दिखाई दिए तो सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए रघुराम राजन

भारत जोड़ो यात्रा में रघुराम राजन राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ चलते और बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं, चर्चा तो इस बात की हो रही है कि आरबीआई के पूर्व गवर्नर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि रघुराम राजन (Raghuram Rajan) मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की कई बार खुलकर आलोचना कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर लोग तमाम तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

पत्रकार प्रभाकर मिश्रा ने लिखा कि इस तस्वीर के बाद अब तो रघुराम राजन अर्थव्यवस्था को लेकर कुछ भी कहेंगे, लोग उनकी बातों पर भरोसा ही नहीं करेंगे क्योंकि जो उधर चला जाता है, उसके ज्ञान पर प्रश्नचिन्ह लग जाता है, है कि नहीं? @ArunGup42939827 यूजर ने लिखा कि हम होंगे कामयाब एक दिन हो हो मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास। हम होंगे कामयाब एक दिन..कांग्रेस मुक्त भारत बनाने में हम होंगे कामयाब एक दिन।

@vijayn559 यूजर ने लिखा कि इस यात्रा का सबसे बड़ा फायदा यह हुआ है कि एक एक करके सारे स्लीपर सेल एजेंट सामने आ रहे हैं। @Rebaribjp यूजर ने लिखा कि राहुल गांधी जी के साथ में जो चल रहे हैं, वे भारत के रिज़र्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन हैं, ये वही हैं जिन्होंने नोटबंदी को गलत बताया था और मोदी सरकार की तमाम आर्थिक नीतियों को गलत बताया था। @Sambhu21076 यूजर ने लिखा कि इस देश को मौजूदा हालातों से बाहर निकालने के लिए इन दोनों का साथ होना जरूरी था। पूर्व आरबीआई प्रमुख रघुराम राजन जी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में शामिल हैं। मुझे उम्मीद है 2024 में बनने जा रही गैर बीजेपी सरकार को चलाने में भी भूमिका निभाएंगे।

16 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को शुरू हुए 100 दिन । यात्रा इस वक्त राजस्थान के उन इलाकों से गुजर रही है, जहां सचिन पायलट का प्रभाव अधिक है। ऐसे में अब यात्रा में पायलट समर्थकों की संख्या भी बढ़ने लगी है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि 16 दिसंबर को यात्रा के 100 दिन पूरा होने पर राहुल गांधी जयपुर जाएंगे, जहां एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।