Emotional Viral Video: आज के दौर में जहां ज्यादातर लोग अपनी जरूरतों और सुख-सुविधाओं में उलझे रहते हैं, वहीं इंसानियत की एक ऐसी मिसाल सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है। एक कूड़ा बीनकर गुजारा करने शख्स अपनी भूख और जरूरतों को पीछे रखकर 10-15 बेसहारा कुत्तों की जिंदगी संवारने में जुटा है। उसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

‘अपने लिए मजह 10 रुपये की चावल’

वायरल वीडियो में दिख रहा यह शख्स रोजाना सड़कों पर रहने वाले बेसहारा कुत्तों को खाना खिलाता है। खास बात यह है कि वह कोई अमीर या बड़ी नौकरी वाला इंसान नहीं है, बल्कि एक कूड़ा बीनने वाला है। जो रोजाना 50-100 रुपये कमाता है। इतनी कम आमदनी के बावजूद वह अपनी कमाई का करीब 90 प्रतिशत हिस्सा इन कुत्तों की देखभाल और खाने पर खर्च कर देता है।

वीडियो जिसे एक्स पर शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि कूड़ा बीनने वाला शख्स बताता है कि वो अपने लिए 10 रुपये की चावल लाता है और उसे पकाकर नमक के साथ खा लेता है। बाकी के पैसे वो अपने “चार पैर वाले दोस्तों” के ऊपर खर्च करता है।

तस्वीर से जिंदा होकर उड़ा कबूतर! स्लो मोशन में पकड़ी गई जादूगर की ‘चालाकी’, आप भी खा जाएंगे धोखा, देखें Viral Video

वीडियो में दिखाया गया है कि शख्स ने कुत्तों को खाना खिलाना सिर्फ शौक नहीं, बल्कि अपनी जिंदगी का हिस्सा बना लिया है। सुबह और शाम तय समय पर वह उनके लिए खाना तैयार करता है। किसी दिन पैसे कम हों, तब भी वह कुत्तों के लिए इंतजाम जरूर करता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब वीडियो बना रहे शख्स ने पूछा कि उसे कुछ मदद चाहिए तो उसने अपने लिए नहीं कुत्तों के लिए मदद की मांग की।

यहां देखें वायरल वीडियो –

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। किसी ने लिखा, “यही असली हीरो हैं”, तो किसी ने कहा, “इंसानियत अभी जिंदा है”। कई यूजर्स ने इस शख्स को सलाम करते हुए लिखा कि अगर हर इंसान थोड़ा-सा भी ऐसा सोच ले, तो सड़कों पर कोई जानवर भूखा न रहे।

डिलीवरी ब्वॉय बनकर खुश है ग्रैजुएशन का यह छात्र, कहा – अनपेड इंटर्नशिप से बेहतर है मेहनत की कमाई, Viral हुआ पोस्ट

यह कहानी सिर्फ कुत्तों को खाना खिलाने की नहीं है, बल्कि संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भी है। यह शख्स हमें सिखाता है कि मदद करने के लिए अमीर होना जरूरी नहीं, दिल का बड़ा होना काफी है।

आज जब बेसहारा जानवरों के साथ दुर्व्यवहार की खबरें अक्सर सामने आती हैं, ऐसे में यह वीडियो एक उम्मीद की किरण बनकर उभरा है। यह साबित करता है कि इंसान अगर चाहे, तो अपनी छोटी-सी कोशिश से भी कई जिंदगियों को बेहतर बना सकता है। वाकई, अपनी भूख भूलकर दूसरों का पेट भराने वाला यह शख्स इंसानियत का सच्चा चेहरा है।