पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं। अब उनके ऊपर पंजाब में कांग्रेस को दोबारा से सत्ता में काबिज कराने की जिम्मेदारी है। पंजाब कांग्रेस में मचे घमासान की खबरें भी सामने आती रहती हैं। इसी बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने सीएम चन्नी को ईमानदार बताते हुए कहा कि ईमानदार हैं इसीलिए सीएम बने हुए हैं। साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह पर ‘जलील’ करने का आरोप लगाया और केजरीवाल की तुलना रंग बदलने वाले गिरगिट से कर डाली।
“सरकार से सत्ता त्याग कर लड़ा हूं”: न्यूज़18 इंडिया को दिए इंटरव्यू में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि आज पंजाब के ऊपर 3 लाख करोड़ का कर्जा है। नगरपालिका बिकी हुई हैं, सरकारी भवन गिरवी हैं। जब बादल जा रहे थे तो 31 हजार करोड़ रूपये और कर्जा चढ़ा गये। मैं अपनी सरकार में भी सत्ता त्याग कर लड़ा हूं।
‘मुझे जलील करना चाहते थे कैप्टन’: नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा जहां तक कुर्सियों का सवाल है कि तो पहले एमपी की कुर्सी छोड़ी, आईएमडी मिनिस्टर छोड़ा, राज्यसभा छोड़ी, कोई नेता बताइये जिसने छः साल के लिए राज्यसभा छोड़ी हो, कांग्रेस में आकर भी मंत्रालय छोड़ा क्योंकि कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी टांगों के नीचे से निकालकर मुझे जलील करना चाहते थे। मेरी पत्नी ने मंत्रालय छोड़ा और बेटे नौकरी।
आप की तुलना ‘ऊंची दूकान- फीका पकवान’ से: सर्वे के आधार पर आप द्वारा भगवंत मान को सीएम उम्मीदवार घोषित करने पर सिद्धू ने कहा कि पिचली बार भी इन्होंने फोन पर सर्वे कराया था। तब कह रहे थे 110 सीटें आ रही हैं, फिर 15 सीटें लेकर आए थे। मैं केजरीवाल के पास गया, मैने कहा, पंजाब के लिए राज्यसभा छोड़कर आया हूं। उन्होंने कहा कि सिद्धू साहब हमारे लिए कैंपेन कर देना, आपकी पत्नी को टिकट दे दूंगा। मैं वहां निकल गया। ये लोग ऊंची दूकान और सब फीका पकवान हैं। केजरीवाल जितना झूठ बोलते हैं, जितने रंग बदलते हैं कि गिरगिट भी शर्मा जाए।
बता दें कि पंजाब कांग्रेस में पिछले कुछ वक्त से कलह मची हुई है। अब एक बार फिर कई नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर राणा गुरजीत सिंह को मंत्री पद से हटाकर कांग्रेस से बाहर करने की मांग की है। पत्र लिखने वालों में कुछ मौजूदा और पूर्व विधायक शामिल हैं।
