पंजाब में कांग्रेस को मिली बड़ी हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष रहे नवजोत सिंह सिद्धू से आलाकमान ने इस्तीफा ले लिया था। अभी तक नए अध्यक्ष का ऐलान नहीं हो पाया है। अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद से ही नवजोत सिंह सिद्धू कई कांग्रेस नेताओं के निशाने पर हैं। पंजाब कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने सिद्धू पर तंज कसा है।
राघव चड्ढा पर कसा तंज: आज तक से बात करते हुए रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि “पंजाब में जो मौजूदा हालत हैं। ऐसे हालात पंजाब ने कभी देखे नहीं है। पंजाब की मौजूदा सरकार में दिल्ली का दखल है। राघव चड्ढा यहां आकर बैठे हैं। वो कभी रैंप वॉक करते हैं तो कभी मिस यूनिवर्स से मिलने जाते हैं। इनकी नजर में सभी अधिकारी चोर हो गए हैं।”
‘दिल्ली से चल रही है पंजाब सरकार’: रवनीत सिंह ने कहा कि “पंजाब में सरकार और अधिकारियों के बीच टकराव वाली स्थिति देखने को मिल रही है। आप MLA अधिकारियों के काम में लगातार दखल दे रहे हैं। भगवंत मान को सिर्फ भगत सिंह की पगड़ी बनाकर मुख्यमंत्री बना दिया गया है लेकिन सारा फैसला दिल्ली से केजरीवाल लेते हैं।”
‘कहीं सिद्धू को बीजेपी ने तो नहीं भेजा’: नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर सवाल पूछे जाने पर रवनीत सिंह ने कहा कि “आप सिद्धू साहब की बात क्यों छेड़ते हैं। अभी भारत की एक मिसाइल पाकिस्तान की तरफ चली गई थी। चलो, गलत चली गई थी लेकिन गई तो सही पाकिस्तान की तरफ लेकिन ये (सिद्धू) ऐसी मिसाइल है जो चलती भी घर में ही है। पता नहीं इस मिसाइल को बीजेपी ने प्लांट कर दी, उन्होंने हमारे यहां भेज दी। आगे हम मांग करेंगे कि जांच हो कि कहीं ये मिसाइल (सिद्धू) को बीजेपी ने तो नहीं भेजा था।”
बता दें कि पंजाब में कांग्रेस को मिली हार का जिम्मेदार बहुत से नेता नवजोत सिंह सिद्धू को ही मानते हैं। सीएम से टकराव, काम करने का तरीका और अपने ही नेताओं पर हमला बोलने से सिद्धू कांग्रेस के नेताओं के निशाने पर थे। नतीजे सामने आने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू से इस्तीफा ले लिया गया था। वहीं अब एक बार फिर पंजाब कांग्रेस के नेताओं के बीच खींचतान देखने को मिल रही है, बताया जा रहा है कि पंजाब में इस वक्त कांग्रेस नेताओं के बीच खींचतान अध्यक्ष पद की नियुक्ति को लेकर चल रही है।