गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के तमाम नेता प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान लगातार गुजरात में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। भगवंत मान ने गुजरात में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोग मुझसे पूछते हैं कि पंजाब से भाजपा को कैसे दूर किया, मैं उन्हें बताता हूं कि झाड़ू का काम कीचड़ साफ़ करना, हमने दिल्ली और पंजाब से कीचड़ साफ़ कर दिया, फिर कमल उगेगा ही नहीं।

क्या बोले भगवंत मान?

जनसभा को संबोधित करते हुए भगवंत मान ने कहा कि पत्रकारों ने मुझसे पूछा कि कितने सीटें आ रही हैं? मैने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि हम सर्वे में नहीं आते, हम सीधे सरकार में आते हैं। पंजाब में भी सरकार में आ गए और दिल्ली में भी सरकार में आ गए। सोशल मीडिया पर भगवंत मान के इस बयान पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

@Ncsingh6 यूजर ने लिखा कि सही कह रहे हैं मान साहेब, ये इतिहास ही बनाते हैं। भ्रष्टाचार का एक आरोपी मंत्री जेल में बैठा हुआ है। @VipinAnand09 यूजर ने लिखा कि सत्य वचन, दिल्ली और पंजाब के बीच में पड़ने वाले हरियाणा में भी लोगों का अपार समर्थन इस बात की पुष्टि करता है। आप के पास इतने कर्मठ मुख्यमंत्री हैं, जो पंजाब के कत्लेआम और प्रदूषण से मर रहे लोगों को छोड़कर गुजरात में गरबा कर रहे हैं।

@swaroopks_me यूजर ने लिखा कि गुजरातियों का डंका दुनिया में ऐसे ही नहीं बजता! आप की यह हसरत भी पूरी की जाएगी। @NarangSumesh हरियाणा के आदमपुर में भी आपकी सरकार आ गई है, अब किस बात की चिंता है? @hitesh_maadhu नाम के यूजर ने लिखा कि फिर अरिवंद केजरीवाल जो IB की रिपोर्ट के बारे में कह रहे थे, वो क्या था?

बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव में पचार के दौरान भगवंत मान ने कहा कि गुजरात को डबल इंजन की नहीं बल्कि नए इंजन की सरकार चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरे परिवार में कोई सरपंच भी नहीं बना था लेकिन आज मैं मुख्यमंत्री बन गया हूं। यह सिर्फ आम आदमी पार्टी में संभव हो सकता है। गौरलतब है कि गुजरात में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को 2 चरणों में वोटिंग होगी। 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ ही गुजरात के भी नतीजे आएंगे।