पुलिस अधिकारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे रोड पर दर्द से तड़प रहे एक शख्स की जान बचाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि DCP दीप भाजीभाकरे शख्स के लिए देवदूत बनकर आते हैं और उसकी जान बचा लेते हैं।
दरअसल, भाजीभाकरे ने डॉक्टरी की भी पढ़ाई की है, वे बिना घबराए शख्स को बचाने में जुट जाते हैं, थोड़ी ही देर में शख्स को आराम मिल जाता है और वह नॉर्मल हो जाता है। वीडियो देखने के बाद लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, डॉ संदीप भाजीभाकरे ने पुलिस में आने से पहले डॉक्टर थे। पुणे पुलिस के मुख्यालय में बतौर डीसीपी तैनात डॉ संदीप भाजीभाकरे की इस काम के लिए हर तरफ खूब तारीफ हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुणे में करीब दो बजे वनवाड़ी में जगताप चौक पर बाइक और कार की टक्कर हो गई। इसके बाद युवक को दिल का दौर पड़ गया फिर वह सड़क पर गिर गया। उस समय वहां से गुजर रहे डॉ. भाजीभाकरे ने तुरंत मेडिकल हेल्प दी जिससे शख्स की जान बच गई। इस तरह डीसीपी ने शख्स जान बचा ली।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि शख्स रोड पर तड़प रहा है, इसी बीच डीसीपी की नजर पड़ती है, वे उसके पास जाते हैं और फिर उसकी मदद करने लगते हैं। थोड़ी देर में शख्स को आराम मिल जाता है और वह सामान्य हो जाता है।