अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे छात्रों के साथ कांग्रेस खड़ी हुई दिखाई दे रही है। कांग्रेस के तमाम नेता अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। 19 जून को दिल्ली के जन्तर-मंतर पर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। इसी प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि सरकार की ‘अग्निपथ’ स्कीम से सेना ख़त्म हो जाएगी, इसलिए आपका मकसद इस सरकार को गिराने का होना चाहिए।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि “सरकार ऐसी स्कीम लेकर आई है जो सेना को ही खत्म कर देगी। आप इस सरकार को पहचानिए, इस सरकार की नियत को पहचानिए। लोकतांत्रिक तरीके से, शांतिपूर्वक, अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलकर इस सरकार को खत्म कीजिये। इस सरकार को गिराइए। ये आपका मकसद होना चाहिए।”
प्रियंका गांधी ने कहा कि “देश में ऐसी सरकार चाहिए जो सच्ची देशभक्ति दिखाए। जो देश की संपत्ति को सुरक्षित रखे। देश के गरीबों, नौजवानों को आगे बढ़ाए। शांति से प्रदर्शन करें लेकिन रुके नहीं, आप थकें नहीं। आपका देश है और आपका अधिकार है। इसको सुरक्षित रखना आपका ही कर्तव्य है।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं: राम कुमार ने लिखा कि ‘सत्ता के लालची, पूरा कुनबा पहले किसानों को भड़का कर उनका नुकसान कराया और अब छात्रों और नौजवानों को भड़काने में लगे हुए हो।’ कौशल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भारतीय सेना के खत्म होने की कल्पना भी कैसे कर सकते हो, पहले अपना नेशनल हेराल्ड केस तो खतम कर लो।’
राम नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इन सबका असली मुद्दा यही है कि एक सरकार जो सत्य के साथ देश का विकास कर रही है. उसको कैसे भी कर कर रोका जाए। इन्हें डर है कि एक दिन कांग्रेस और सम्पूर्ण विपक्ष का बजूद ही नष्ट हो जाएगा।’ सुशील गुप्ता ने लिखा, ‘सरकार के द्वारा लाई गई किसी भी योजना का विरोध यदि कांग्रेस पार्टी करे तो समझ लो कि वो योजना राष्ट्र हित में है।’
विवेक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बहुत हुआ सरकार को ये करना चाहिए, वो करना चाहिये। अब ये सब नहीं..अब बस सरकार गिराने की सोचो।’ गणेश मिश्रा ने लिखा कि ‘सरकार अगर हमारे हित में नहीं तो हमारा मत, हमारे हितों को मिलेगा।’ आशुतोष झा ने लिखा कि ‘सरकार गिराने से बेहतर है कि सरकार बनाने की सोचो और हां पहले कांग्रेस को तो संभाल लो।’