भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ पार्टियों का ‘इकोसिस्टम’ पूरी शक्ति से देश के विकास से जुड़े मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने में लगा हुआ है, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को ऐसी पार्टियों के जाल में ना फंसते हुए विकास और राष्ट्रीय हित से जुड़े मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे कदम नहीं भटकने चाहिए और हमें अपनी जुबान फिसलने नहीं देनी चाहिए। इस पर जब भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता से सवाल पूछा गया तो पढ़िए क्या जवाब मिला।
आजतक के कार्यक्रम में शामिल हुए संबित पात्रा से सवाल पूछा गया कि पीएम मोदी, बीजेपी कार्यकर्ताओं को किससे सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं और क्यों? इस पर संबित पात्रा ने कहा, माननीय प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान के बाद, राहुल गांधी ने कहा है कि भारत में डीप स्टेट द्वारा चलाया जा रहा है, जैसे पाकिस्तान के हालात हैं, ठीक वैसे। वो कहते हैं कि बीजेपी ने देश में केरोसिन डाल दिया गया है।’
संबित पात्रा ने कहा कि ‘वो सभी राज्यों का भारत के साथ समझौता हुआ है, ऐसा कहते हैं। अगर वो इस तरह के बयान दे सकते हैं तो क्या हमें उनसे सावधान नहीं रहना चाहिए। हम सभी जानते हैं कि कंग्रेस और राहुल गांधी की सोच क्या है।’ संबित पात्रा से पूछा गया कि ये आरोप तो आप पर लगता है कि कभी मंदिर के बहाने तो कभी मस्जिद के बहाने लोगों को गुमराह करते हैं? इस पर संबित पात्रा ने कहा कि ‘ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर जो भी विवाद खड़ा हुआ है उसमें बीजेपी का कोई रोल नहीं है। उसमें तो कोर्ट ने ही फैसला दिया है।’
वहीं कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मोदी जी अपने ही लोगों को सलाह दे रहे हैं। मोदी जी ये बात कपिल मिश्रा, अनुराग ठाकुर, केशव प्रसाद मौर्य, अभिजीत सांगा, प्रज्ञा ठाकुर से कह रहे हैं कि देश को विभाजित करने का काम मत करिए। आपस में लोगों को मत लड़ाइए। देश में जब दंगे हो रहे थे तो प्रधानमंत्री ने चुप्पी क्यों नहीं तोड़ी। देश के दस राज्यों में दंगे हुए लेकिन गृह मंत्रालय ने कोई कदम नहीं उठाया।’
बता दें कि राहुल गांधी के ताजा बयान के बाद एक बार कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने आ गई। राहुल गांधी ने लंदन में कहा है कि बीजेपी ने पूरे देश में केरोसिन छिड़क दिया है बस एक चिंगारी लगेगी और पूरा देश जल उठेगा। राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी भड़क गई और राहुल गांधी पर तंज कसना शुरू कर दिया।
