मध्य प्रदेश के दमोह में एंबुलेंस नहीं मिलने पर गर्भवती पत्नी को हाथ के ठेले पर लेकर अस्पताल गया। सोशल मीडिया पर वीडियो के सामने आने के बाद से ही लोग शिवराज सरकार पर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि पिछले 20 सालों से मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है लेकिन अभी तक स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर नहीं हो पाई है।
वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अपनी पत्नी को हाथ वाले ठेले पर लेकर जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना जिला मुख्यालय दमोह से 60 किलोमीटर दूर स्नेह गांव की है। अहिलवाल ने बताया कि मंगलवार को उनकी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने लगी, जिसके बाद उन्होंने सरकारी एंबुलेंस सेवा के लिए फोन किया लेकिन 2 घंटे तक कोई भी एंबुलेंस नहीं आई। पत्नी की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए पति ने ठेले पर बैठा लिया, और उन्हें अस्थाई आरोग्य केंद्र ले गए लेकिन वहां पर कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं थी।
डॉक्टर ने दिया ऐसा बयान
चिकित्सा अधिकारी आर पी कोरी ने इस घटना पर कहा कि उन्हें वीडियो मिला है और इसकी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि संबंधित कर्मचारियों को नोटिस जारी किया जाएगा कि गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस मुहैया क्यों नहीं कराई गई। कोरी कहा कि बाद में महिला को सरकारी एंबुलेंस में हट्टा ले जाया गया, जहां उचित इलाज नहीं मिलने पर उसे दमोह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, अब वह चिकित्सकीय देखरेख में है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
अभिनव शुक्ला नाम की एक यूजर लिखते हैं कि विश्व गुरु भारत। अनिकेत द्विवेदी ने शिवराज सरकार पर तंज कसते हुए लिखा कि थैंक्स मामा, गजब की दूषित सरकार है। सीपी सिंह लिखते हैं – मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है। सुशांत उपाध्याय नाम के एक यूजर ने शिवराज सिंह चौहान को टैग कर लिखा कि इस बात पर ध्यान देते हुए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होनी ही चाहिए।
विनोद यादव नाम की एक यूजर ने कमेंट किया कि भाजपा की कथनी और करनी में बहुत फर्क है। जावेद अख्तर ने लिखा, ‘ एमपी में जंगलराज।’ चंद्र कुमार नाम के एक यूजर ने शिवराज सिंह चौहान ने पूछा, ‘क्या इसी दिन के लिए देश का नागरिक वोट देकर सरकार बनाता है।’ उमेश भट्ट नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं कि मामाजी शिवराज सिंह चौहान जी की डबल इंजन वाली सरकार की जय हो। सुनील कुमार नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं एकदम पिछड़ गई हैं, भाजपा केवल ढोंग करके चुनाव जीतने का लक्ष्य बनाकर चलती है।