सीबीआई ने 17 अक्टूबर को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ की है। पूछताछ को लेकर आम आदमी पार्टी ने जबरदस्त हंगामा किया और आरोप लगाया है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में AAP भाजपा को कड़ी टक्कर दे रही है। इसी वजह से भाजपा के लोग सिसोदिया को जेल भेजना चाहते हैं। AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भी सिसोदिया के गिरफ्तार होने की भविष्यवाणी की थी लेकिन सिसोदिया को सीबीआई ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया। अब भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने करवा चौथ का जिक्र कर खिंचाई की है।
कपिल मिश्रा ने मनीष सिसोदिया पर कसा तंज
कपिल मिश्र ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह मनीष सिसोदिया को लेकर किये गए अरविंद केजरीवाल के ट्वीट का जिक्र कर कह रहे हैं कि जेल में जाने की इतनी जल्दबाजी दिखाई जा रही है। मुझे लगता है कि मनीष सिसोदिया जेल चले जाएं, इसके लिए सबसे अधिक करवा चौथ का व्रत कोई किया होगा तो वह केजरीवाल ने किया होगा। इस तरह भ्रष्टाचार का जश्न मनाया जा रहा है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
कपिल मिश्र के इस वीडियो तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा आपने यहां करवा चौथ का ही जिक्र क्यों किया? हमारी भावनाएं आहत हुई हैं। @NatwarS76538913 यूजर ने लिखा कि करवाचौथ माता का अपमान नहीं करना चाहिए। @ShuklaRajeev8 यूजर ने लिखा कि केजरीवाल जी को सलाह दी जाती है कि वो चांदनी चौक मे ज्योतिष की दुकान खोल लें, आज कल राजनीति से अधिक भविष्यवाणी करने में लगे हैं।
@GaurGerman यूजर ने लिखा कि कपिल जी आप कैसी बातें कर रहे हैं, केजरीवाल के 2 ही तो राजदार हैं, दोनों जेल में रहेगें तो इनका क्या होगा? राघव चड्ढा की भविष्यवाणी हुई है, केजरीवाल ने बोल दिया है कि वो भी जेल जायेंगे, पूरी पार्टी को खुद केजरीवाल ही जेल में डाल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि केजरीवाल जी और मनीष सिसोदिया जी तो ऐसे भविष्यवाणी कर रहे है जैसे इन्होंने पहले कहीं भविष्य देखने का ही काम किया करते थे।
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच जुबानी जंग चल रही है और इसी बीच सीबीआई मनीष सिसोदिया से पूछताछ भी कर रही है। इस मुद्दे को लेकर AAP भाजपा को घेरने में लगी है। आप नेता आरोप लगा रहे हैं कि फर्जी केस में फंसाकर सिसोदिया को जेल भेजना चाहते हैं, ऐसा ही ट्वीट अरविंद केजरीवाल ने भी किया था।