उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की कुंडा सीट से विधायक व जनसत्ता लोकतंत्र पार्टी के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी 2022 विधानसभा चुनाव में सौ सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगी। किसी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर उनकी तरफ से अभी साफ तौर पर कुछ कहा नहीं गया है। उनकी बाहुबली छवि को लेकर एक सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भुजाओं में ताकत होनी चाहिए।
न्यूज 24 चैनल के मुताबिक जब उनसे पूछा गया कि वह यूपी विधानसभा चुनाव में किस दल के साथ रहेंगे? इस पर उन्होंने जवाब दिया, ” कुंडा की जनता ने लगातार छह बार निर्दलीय विधायक चुनकर यूपी विधानसभा भेजा है। पहला चुनाव सबसे कम उम्र में सबसे ज्यादा वोटों से जीता था। सार्वधिक दल वाला प्रदेश है और सबसे बड़ी विधानसभा है।”
उन्होंने कहा कि जनसत्ता दल प्रदेश वासियों का शुभचिंतक है। गठबंधन होगा या नहीं होगा, यह अलग बात है लेकिन यह तय है कि 100 सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा। अखिलेश यादव की पार्टी के साथ गठबंधन करने के सवाल पर राजा भैया ने कहा कि सपा को समर्थन नहीं देंगे। यह अखिलेश यादव के आचरण और भाषा से स्पष्ट है। भाजपा को समर्थन देने पर विचार कर सकते हैं।
बाहुबली की छवि पर दिया यह जवाब : बाहुबली की छवि पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बड़े दिलचस्प अंदाज में जवाब दिया। राजा भैया ने कहा, ” बाजुओं में बल होना चाहिए, वो निर्भर इस बात पर करता है कि आप उस बल का प्रयोग कहां करते हैं? जनहित में करते हैं, शोषित पीड़ितों की मदद करते हैं या उनको सताने के लिए करते हैं।”
यूपी सपा अध्यक्ष ने राजा भैया को लेकर कहीं है यह बात : यूपी सपा अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने एबीपी न्यूज़ के साथ एक इंटरव्यू में राजा भैया को लेकर कहा कि उनके नाम से प्रतापगढ़ को नहीं जाना जाता है बल्कि यहां की जनता के नाम से जाना जाता है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया है कि राजा भैया की समाजवादी पार्टी के साथ कोई बातचीत नहीं हो रही है।
