बिहार की राजनीति में अपनी जगह बनाने में जुटे प्रशांत किशोर ने अपनी जन सुराज यात्रा के दौरान एक भविष्यवाणी की। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने दावा किया कि पिछले दिनों बिहार में आए राजनीतिक भूचाल के बाद अभी और भूचाल आएगा। प्रशांत किशोर द्वारा दिए गए इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

प्रशांत किशोर का बयान

एक कार्यक्रम प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की राजनीति 180 डिग्री पर घूमी है, अभी इसका और घूमना बाकी है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि बेशक बिहार में सरकार बदल गई है लेकिन पर्दे के पीछे अभी बहुत बड़ा खेल हो रहा है। अगर अब बिहार में कोई बड़ा उलटफेर होता है तो वह आश्चर्य की बात नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने अपनी आगे की रणनीति को लेकर जनता को संबोधित किया।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

प्रेम रंजन नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि अगर 180 डिग्री और घूमेगा तो नीतीश कुमार कुर्सी के हो जाएंगे। रविंद्र भारती नाम के यूजर कमेंट करते हैं – यह जानते हैं कि बिहार की राजनीति घूमती ही रहेगी और इसी में इनका फायदा भी है, हो सकता है कि किसी और पार्टी में जाना चाह रहे हो। आशुतोष पांडे नाम के यूजर ने तंज कसते हुए लिखा – जिसकी खुद की भविष्य नहीं है, वह दूसरों के लिए भविष्यवाणी कर रहे हैं।

एक अन्य यूजर द्वारा लिखा गया कि प्रशांत किशोर जी हमें पूरा भरोसा है कि आपकी सलाह पर मोदी जी 2024 में सत्ता से बाहर होने जा रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल किया कि क्या वापस JDU में जाने का सोच रहे हो? धनंजय अग्रवाल नाम के ट्विटर हैंडल से पूछा गया, ‘आप को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा क्या?’ धनंजय तिवारी नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – भूचाल का चाल, सब चल चुका है साहब। अब तो आप घर में बैठ कर इंतजार कीजिए और देखने के लिए नए टीवी मंगा लीजिए।

संजय कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा कि किस बात का भरोसा रखने की बात कह रहे हैं प्रशांत किशोर साहब? यही ना कि नीतीश कुमार फिर से मोदी जी के साथ चले जाएंगे, अब अगर कोई नहीं मोदी जी का एजेंट कहता है तो उसमें यह आश्चर्य की क्या बात है? सदफ नवाज नाम की एक यूजर लिखती हैं – मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं क्या प्रशांत किशोर जी। खैर आप अपना स्टैंड क्लियर कर लीजिए, आप किधर हो।