देश के जाने माने वकील प्रशांत भूषण अक्सर मोदी सरकार की नीतियों का विरोध करते हैं। सोशल मीडिया पर अपनी टिप्पणी के जरिये भी वह नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते रहते हैं। अब उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर शेयर कर उन्हें बहुरुपिया बताया है। सोशल मीडिया पर प्रशांत भूषण के इस ट्वीट पर लोग टिप्पणी कर रहे हैं।
पीएम मोदी की तस्वीर शेयर कर बताया बहुरुपिया
प्रशांत भूषण ने ट्वीटर पर पीएम मोदी की कई तस्वीर शेयर किया है, इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि बहुरूपिया! भारत की विविधता का जश्न। @VibhutiSinghIND यूजर ने प्रशांत भूषण के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री का विरोध करते-करते ये लोग पूरी तरह से देश विरोधी बन चुके हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों के पारंपरिक पहनावे भी अब इनकी आंखों को चुभने लगी हैं। मजाक उड़ाने से पहले ये नहीं सोचते कि भारतीय संस्कृति का अपमान कर रहे हैं, ये नैतिक मूल्यों के विघटन और कुंठा की निशानी है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@Manjuarun98 यूजर ने लिखा कि बिलकुल वो 90 करोड़ लोगों के पीएम हैं और 90 करोड़ लोग उनके अपने हैं और इन सभी की संस्कृति भी उनकी अपनी है। @MeraBha09786376 यूजर ने लिखा कि अगर दिक्कत है तो तुम भी ऐसे कपड़े पहन कर फोटो डालते रहो, कौन रोकता है? अगर मनमोहन सिंह कही नहीं जाते थे, लोगों से नहीं मिलते थे तो यह उनकी समस्या थी। @Purusho32936900 यूजर ने लिखा कि भारत अनेकता मे एकता का देश है। जिस राज्य में मोदी जाते हैं, वहां के लोगों की इच्छानुसार वे वैसे हो जाते हैं, ये आपको समझ नहीं आएगा।
सुमित नाम के यूजर ने लिखा कि आप लोग मोदी जी के बैटरी हो। जितनी गालियां देते हो, वो उतने तेज चलते हैं। जितनी ईर्ष्या करते हो, वो उतना ही मेहनत करते हैं..उनके लिए जितना बुरा सोचोगे, वो उतना ही देश के लिए अच्छा करेंगे। ललित नाम के यूजर ने लिखा कि देश में हर राज्य का अपना पहनावा है, पहनावे उस राज्य की पहचान होती है, तुमने मोदी जी का नहीं देश के हर एक नागरिक का अपमान किया है, बहरूपिया बोला है। दिल्ली भाजपा प्रवक्ता अजय शेरावत ने लिखा कि बताओ, अब बोलने की और कितनी आजादी चाहिए?
इससे पहले भी एक ट्वीट को लेकर प्रशांत भूषण को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था। प्रशांत भूषण ने एक वीडियो शेयर कर लिखा था कि ‘प्रधानमंत्री की गुजरात में विशाल चुनावी रैली। उनकी बढ़ती लोकप्रियता का प्रतीक।’ उनके द्वारा शेयर किए गए वीडियो में खाली कुर्सी दिखाई दे रही हैं। हालांकि जिस वीडियो को प्रशांत भूषण ने शेयर किया था, उसमें मंच पर पीएम मोदी मौजूद नहीं थे बल्कि स्क्रीन पर रिपीट टेलीकास्ट चलाया जा रहा था।