ट्रेन में सफर करने के दौरान मोबाइल स्नैचिंग की घटनाएं होना भारत में आम बात है। विंडो सीट पर बैठकर मोबाइल यूज करना या फिर ट्रेन के गेट पर खड़े होकर या बैठकर मोबाइल का इस्तेमाल करना स्नैचिंग की वारदात के होने का संकेत है। हमने या तो मोबाइल स्नैचिंग की घटना को घटते हुए जरूर देखा होगा या फिर हम ऐसी घटना का शिकार हुए होंगे। पुलिस की मुस्तैदी के बावजूद भी स्नैचर वारदात को अंजाम दे देते हैं। आपने अभी तक स्नैचर को ऐसी वारदातों को अंजाम देते हुए देखा या सुना होगा, लेकिन क्या आप इस बात पर यकीन करेंगे कि एक पुलिसवाले ने ही रेलवे प्लेटफॉर्म पर खड़ी एक ट्रेन की विंडो सीट पर बैठी महिला का मोबाइल छीन लिया।
पुलिसवाले ने क्यों छीना महिला का मोबाइल?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पुलिसकर्मी प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन की विंडो सीट पर बैठी महिला के हाथ से अचानक से मोबाइल छीन लेता है। वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग इस पुलिसवाले की तारीफ कर रहे हैं। आखिर आपके दिमाग में यह सवाल कौंध रहा होगा कि मोबाइल छीनने के बाद लोग पुलिसवाले की तारीफ क्यों कर रहे हैं?
पुलिसवाले ने महिला को किया जागरूक
इस सवाल का जवाब वीडियो पूरा देखने के बाद मिलेगा। दरअसल, जब आप वीडियो आगे देखेंगे तो पता चलेगा कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड है और पुलिसवाला जागरूकता के तौर पर इस घटना को अंजाम देता है। पुलिसकर्मी बाद में महिला के मोबाइल को वापस कर देता है। पुलिसवाले के इसी काम की लोग तारीफ कर रहे हैं। वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर zindagi.gulzar.h नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है।
लोगों ने की पुलिसवाले की तारीफ
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसवाला जैसे ही महिला को मोबाइल को छीनता है तो महिला के होश उड़ जाते हैं। महिला को दूसरा झटका तब लगता है जब वह यह देखती है कि मोबाइल छीनने वाला पुलिसकर्मी है, लेकिन थोड़ी देर बाद पुलिसकर्मी महिला को विंडो सीट पर मोबाइल यूज नहीं करने की सलाह देते हुए मोबाइल वापस कर देता है।
सोफे पर सो गई गर्भवती मां, ठंड ना लगे इसलिए चादर ओढ़ाने लगा छोटा बेटा, भावुक कर रहा Viral Video
पुलिसकर्मी के इसी काम की लोग सराहना कर रहे हैं। वायरल वीडियो पर लोग पुलिसवाले की तारीफ करते हुए उन्हें सैल्यूट कर रहे हैं। एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा है कि पुलिसकर्मी अपने रिटायरमेंट के बाद की प्रैक्टिस करते नजर आ रहा है। कई लोगों ने ‘Great Job Sir’ कहा है।