उत्तर प्रदेश पुलिस अक्सर अपने कारनामों को चलते विवादों में रहती है। अब आगरा में एक पुलिस कांस्टेबल ने मंच पर चढ़कर बवाल कर दिया। बताया जा रहा है कि कांस्टेबल नशे में धुत था। सोशल मीडिया पर कांस्टेबल का वीडियो वायरल हो रहा है और वहां मौजूद तमाम लोग उसे फटकारते दिखाई दे रहे हैं।
मामला आगरा के एक रामलीला मंच से सामने आया है, जहां शराब के नशे में धुत एक पुलिसकर्मी मंच पर चढ़ गया और हंगामा करने लगा। पुलिसकर्मी पर नजर पड़ते ही कई लोग उसके पास पहुंच गये और मंच से उतारा। हालांकि मंच पर चढ़ने की वजह से लोगों की नजर उस पर पड़ गई और इसका वीडियो बना लिया।
विधायक ने लगाई जमकर फटकार
बताया गया कि रामलीला कमेटी के अध्यक्ष और विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल भी वहां मौजूद थे। उन्होंने सिपाही को फटकार लगाई और मंच से नीचे उतरवाया। इसके बाद कई अन्य पुलिसकर्मी उसे पकड़कर मंच से नीचे ले गए और उन्होंने भी कांस्टेबल को फटकारा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।
देखिए वीडियो
बताया गया कि कांस्टेबल की शिकायत उच्च पुलिस अधिकारी से कर दी गई है और इस मामले की जांच के आदेश भी दिए गये हैं। आरोप लगाया गया है कि रामलीला अक्सर रात में ही होती है, इसलिए पुलिसकर्मी तैनात किये जाते हैं लेकिन अक्सर ये पुलिसकर्मी शराब के नशे में मिलते हैं, जिससे इस तरह की परेशानी होती है।
सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग?
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘चलो वो तो बस टल्ली ही है ना, किसी ने घूस तो नहीं ले रहा, किसी गरीब का फालतू में चालान तो नहीं काट रहा है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘इस तरह पुलिसकर्मी क्यों करते हैं, ये जानते हुए भी कि उनकी नौकरी जा सकती है, पुलिस को इसकी जांच करवानी चाहिए।’ एक अन्य ने लिखा, ‘रामलीला मैदान में दारू पीकर ड्यूटी करने की हिम्मत कैसे हो जाती है इन पुलिसवालों की, कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।’
वहीं पुलिस की तरफ से कहा गया है कि जीआरपी में तैनात पुलिसकर्मी का मेडिकल थाना रकाबगंज पुलिस टीम द्वारा कराया गया है एवं संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है। पुलिस अधीक्षक रेलवे द्वारा उपरोक्त पुलिसकर्मी को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही की जा रही है।