नई दिल्ली (New Delhi) के कनॉट प्लेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Connaught Place Viral Video) हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस का एक जवान गिटार बजा रहे आर्टिस्ट को डांटता नजर आ रहा। सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आए इस वीडियो को देखकर लोग दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के जवान को खरी-खोटी सुना रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि ऐसे पुलिस वालों के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए।
वायरल वीडियो में क्या है?
बॉलीवुड एक्टर राजेश तैलंग ने अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो के साथ राजेश तैलंग ने लिखा,”इस क्लिप को इंस्टाग्राम पर देखा, ये कलाकार हमारी दिल्ली को और अधिक सौंदर्यपूर्ण और संगीतमय बनाते हैं…शर्मनाक।” इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिस वाला गिटार बजा रहे कलाकार के पास आकर खड़ा हो जाता है और उसे बाहर जाने के लिए कहने लगता है। कुछ देर में ही उसे एक अपराधी की तरह हाथ पकड़कर उठाने लगता है।
भड़क गए सोशल मीडिया यूज़र्स
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही लोग भड़क गए। कांग्रेस नेता नितिन अग्रवाल ने कमेंट किया,’जहां Law & Order सँभालना होता है, वहां दिल्ली पुलिस नदारद रहती है। और ऐसी जगहों पर लोगो को बेवजह परेशान कर रही है। अति निंदनीय।” पत्रकार अमिश देवगन ने कमेंट किया कि यह दिल्ली पुलिस ने बिलकुल ठीक नहीं किया है। पत्रकार शिल्पा ठाकुर ने लिखा- सड़क पर घर बनाकर रहने वालों को पुलिस नहीं रोकती, लेकिन गिटार बजाने वाले को रोक देती है, वाह।
पत्रकार सौरभ त्रिपाठी लिखते हैं कि जहां नहीं जरूरत, वहीं क्यों ताकत दिखाती नज़र आती है अक्सर पुलिस। टीवी पत्रकार प्रणय उपाध्याय ने लिखा,”गिटार बजाते शख़्स को तो हटा दिया। शायद हुकुम होगा कि कोई CP पेवमेंट पर न बैठे,रास्ता न रोके। सो,आदेश पूरा हुआ। मगर CP के गलियारों में दुकानें बढ़ती जा रही हैं। वहीं भीतरी गलियों में रात को होने वाले नशे का कारोबार भी साहब न तो आवाज़ से रोक पा रहे हैं और न हाथ पकड़कर उठा पा रहे हैं।” पत्रकार ने लिखा कि एक कलाकार के लिए इस तरह का व्यहार बिल्कुल भी ठीक नहीं है।
अब तक 2.9 मिलियन लोगों ने देखा वायरल वीडियो
राजेश तैलंग द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो को अब तक 2.9 मिलियन लोग देख चुके हैं। वहीं, 17 सौ से ज्यादा लोगों ने कमेंट, 806 लोगों ने Quote और 28 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। बता दें कि राजेश तैलंग ने 4 जनवरी की रात इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया था।