Snake Attacks Man Viral Video: जहरीले जीव सांप से आमतौर पर सभी खौफ खाते हैं। वह सामने आ जाए तो हाथ-पैर ठंडे पड़ जाते हैं। इंसान बस किसी तरह वहां से भागने की कोशिश करते हैं। हालांकि, कभी-कबार किसी वजह से उनका ध्यान सांप की ओर नहीं जाता और वो उनपर अटैक कर देता है।

शख्स की किस्मत की तारीफ करते दिखे यूजर्स

ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स सांप के अटैक से बाल-बाल बच जाता है। वीडियो जो आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल रहा है ने यूजर्स को हैरान कर दिया है। यूजर्स शख्स की किस्मत की तारीफ करते दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें – जहरीला सांप देख चीखने लगीं बच्चियां, मां ने तुरंत एक बेटी को गोद में उठाया, तभी दूसरी…, कमजोर दिल वाले ना देखें Viral Video

वीडियो जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर newswaniup नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि एक शख्स झोपड़िनुमा जगह के अंदर बैठा हुआ है। वो फोन पर बात कर रहा है। तभी खिड़की से जहरीला सांप अंदर आता और एक दम तेजी से शख्स के सिर पर हमला कर देता है।

शख्स की टोपी में चुभ जाते हैं सांप के दांत

वीडियो में दिखाया गया है कि सांप हमला तो करता है लेकिन उसके दांत शख्स की टोपी में चुभ जाते हैं। टोपी सांप के दांतों में फंसकर बाहर आ जाता है। इससे शख्स का ध्यान टूटता और वो पीछे मुड़कर सांप को देखता है और चौंक जाता है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर ‘इसे कहते हैं किस्मत’ कैप्शन के साथ शेयर किए गए वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को 11 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने स्पष्ट रूप से हैरान होते हुए प्रतिक्रिया दी है। यूजर्स शख्स भाग्यशाली बताते थक नहीं रहे।

यह भी पढ़ें – खिलौना समझकर सांप से खेलने लगा बच्चा, अचानक नागराज ने फैलाया फन, फिर…, दिल दहला रहा Viral Video

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “बचना और मरना तो ये सब किस्मत का खेल है। जरूर भाई ने पुण्य कर्म किए होगें जिससे इसकी जान बच गई।” दूसरे ने मजाक करते हुए कहा, “सांप टोपी का शौकीन होगा। वो बस टोपी लेने ही आया था।” तीसरे यूजर ने कहा, “हो सकता है वो उसका पालतू सांप हो, वो उसके साथ खेल रहा होगा।” वहीं, एक अन्य ने कहा, “इतिहास गवाह है कैमरामैन ने किसी की मदद नहीं की है। वो उस वक्त क्या कर रहा था। “