तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हुए हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले ब्रिगेडियर एल. एस. लिड्डर का दिल्ली के बरार स्क्वायर श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। ब्रिगेडियर लिड्डर की पत्नी और उनकी बेटी ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।

लिड्डर की पत्नी गीतिका लिड्डर ने कहा, “इस रूप में तो हम उनके आने की उम्मीद नहीं कर रहे थे.. ऐसा होना नहीं चाहिए था.. शायद यह किस्मत में था लेकिन सैनिक की पत्नी हूं.. उन्हें हंसते हुए विदा किया..अभी कल ही तो वो आने वाले थे…। इसके साथ उन्होंने कहा कि यह देश के लिए बड़ा नुकसान है। लिड्डर की बेटी आसना ने पिता को मुखाग्नि देने के बाद कहा – मैं 17 साल की होने वाली हूं। इतने सालों तक मैं अपनी पापा की प्यारी बेटी थी। मेरे पिता हीरो थे।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मेरे पिता, मेरे बेस्ट फ्रेंड थे। मैं उनकी अच्छी यादों को संजोकर रखूंगी। यह देश का नुकसान है। हो सकता है आने वाले समय में कुछ अच्छा हो। वह सबसे बड़े मोटिवेटर थे। ब्रिगेडियर लिड्डर की पत्नी व बेटी की इन बातों पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। कवि कुमार विश्वास ने लिखा, ” प्रिया जिसकी चूड़ियों में सितारे से टूटते थे, मांग का सिंदूर देकर जो उजाले मोल लाई।”

कांग्रेस नेता रुकमणी कुमारी ने लिखा कि भगवान आपको आशीर्वाद दें। आईएएस सोनल गोयल ने लिखा कि आपके साहस को बताने के लिए शब्द की कमी हो जाएगी। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने लिखा सैनिकों की पत्नी, बेटी, बहनें मां.. भगवान इन्हें कैसे इतना मजबूत बनाता है। जब स्वर्ग में देवताओं की भी आंखें भरी हो, तब वीरों की अंतिम विदाई में ये हिम्मत बनाए रखना।

अभिनव पांडे लिखते हैं कि गर्व से ज्यादा दुख है… लाइफ बड़ी लंबी है काटने के लिए। इतनी सी बात समझने के लिए किसी सैनिक परिवार में होना पड़ेगा। क्रूर है, मगर सच यही है। गौरतलब है कि कुन्नूर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों का निधन हो गया था।