प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय केरल दौरे पर कोच्चि पहुंचे। जहां उन्होंने पैदल रोड शो किया, इस दौरान बीजेपी नेताओं और समर्थकों ने उनके ऊपर पुष्प वर्षा की। जिसके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। अब इसको लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स कई तरह के सवाल करने लगे। कुछ लोगों ने कहा कि स्वागत में फूल की जगह किताब देने के बात करने वाला खूब पर फूलों की वर्षा करा रहे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी पर बरसाए गए फूल
कोच्चि पहुंचे पीएम मोदी को देखने लिए भीड़ इकट्ठा हुई थी। पीएम मोदी ने लोगों हाथ हिलाकर अभिवादन किया। जब पीएम कोच्चि की सड़कों पर पैदल चल रहे थे तो लोग उनके ऊपर फूल बरसा रहे थे। इसके साथ रोड शो में शामिल हुए लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे। यहां पर आपको बता दें कि इस दौरान पीएम मोदी ने केरल की पारंपरिक ड्रेस कुर्ता-मुंडू पहन रखी थी।
पूर्व आईएएस ने कसा तंज
सरकार पर अक्सर निशाना साधते नजर आने वाले पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने पीएम मोदी के वायरल वीडियो पर कटाक्ष करते हुए लिखा,’ये वो हैं जिन्होंने कहा था ‘पुष्पगुच्छ नहीं, मेरे स्वागत में सिर्फ एक गुलाब रखा जाए, मुझे सरकारी धन का दुरुपयोग पसंद नहीं।’ वहीं, आम सोशल मीडिया यूज़र्स भी इस तरह के सवाल करते नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों ने सवाल किया कि इस यात्रा का पर लगा खर्च सरकार का या फिर बीजेपी का?
सोशल मीडिया यूज़र्स के सवाल
@naanesunil नाम के एक यूजर ने कहा- तभी केरल में नहीं जीत पाओगे। @Bhagvansahay9 नाम के एक यूजर लिखते हैं,’ये देश के पैसों का सदुपयोग है?’@SatishS8627 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि जनता के टैक्स से मिले धन का सदुपयोग करना कोई प्रधानमंत्री से सीखे। @ItsAamAadmi नाम क एक यूजर द्वारा कमेंट किया गया कि जनता के पैसों से पार्टी के लिए प्रचार किया जा रहा है। इसका जवाब पीएम मोदी को देना चाहिए।
@kannadakingdom नाम के एक यूजर ने पूछा- इसका खर्चा टैक्सपेयर देंगे या बीजेपी वाले? @RavinderKapur नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया कि नरेंद्र मोदी के रोड शो का क्या मतलब है? जब भाजपा को केरल और दक्षिण भारत में एक भी सीट नहीं मिल रही है। @SecularSiddha नाम के एक यूजर कहते हैं- यही तो अपनी लाइफ जी रहे हैं। क्या मस्त, बढ़िया।