प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बच्चों के प्रति विशेष लगाव है और यह कई बार देखने को भी मिल चुका है। पीएम मोदी अक्सर भीड़ के बीच जाकर छोटे बच्चों से मुलाकात कर लेते हैं और उन्हें गोद में लेकर उन्हें खिलाने भी लगते हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी पीएम मोदी लाल किले से ध्वजारोहण और संबोधन के बाद बच्चों से उनके बीच जाकर मुलाकात करते हैं और यह हर साल की परंपरा है जिसे प्रधानमंत्री निभाते हैं। बच्चों को लाड-प्यार करना पीएम को खूब पसंद है और वह उनसे मिलते भी ऐसे हैं कि बच्चे कुछ पल में ही उनके हो जाते हैं। ऐसा ही एक नजारा उनके हालिया दौरे पर देखने को मिला।

वायनाड में एक राहत शिविर में पहुंचे पीएम

दरअसल, पीएम मोदी शनिवार को वायनाड दौरे पर थे जहां बीते दिनों लैंडस्लाइड और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। पीएम मोदी ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया और आपदा पीड़ितों से मुलाकात की। इसी दौरान पीएम मोदी एक राहत शिविर में पहुंचे जहां उन्होंने लोगों से मुलाकात की। तभी प्रधानमंत्री की एक बच्ची से मुलाकात हुई और वह बच्ची पीएम से ऐसे मिली जैसे कि वह उन्हें बहुत अच्छे से जानती है। पीएम ने बच्ची को खूब प्यार और दुलार किया।

पीएम की दाढ़ी से खेलती नजर आई बच्ची

इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने यह वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह प्यारी सी बच्ची प्रधानमंत्री की दाढ़ी के साथ खेल रही है। इस दौरान बच्ची ने पीएम मोदी को गाल पर चूमा भी। बच्ची के साथ प्रधानमंत्री भी उसी तरह पेश आए जैसे बच्ची खेल रही थी। इस दौरान पीएम ने बच्ची के सिर पर हाथ रखा और आशीर्वाद दिया।

लोगों ने वीडियो पर लुटाया प्यार

हरियाणा के सीएम नायब सिंह ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है, “आज का सबसे सुंदर वीडियो।” प्रधानमंत्री के इस वीडियो को लोग भी पसंद कर रहे हैं। लोग इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए बच्ची के प्रति उनके प्यार की सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, “प्रधानमंत्री जी के स्नेह और ममता को देखकर मन भावुक हो गया। उनकी निष्ठा और सेवा भावना हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।” एक अन्य यूजर ने लिखा- आलोचना अपनी जगह, लेकिन यह वीडियो बहुत सुंदर है।