PM Narendra Modi in Gujarat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) को लेकर लगातार कई चुनावी रैलियों को सम्बोधित कर रहे हैं। उन्होंने 23 नवंबर को गुजरात के मेहसाणा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस (Congress) पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पार्टी ने गुजरात और पूरे देश को बर्बाद कर दिया है। पीएम के इस बयान पर कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी (Srinivas BV) ने तंज कसा। वहीं आम सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) ने भी निशाना साधा।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने गुजरात (Gujarat) की रैली में कहा,”बीजेपी (BJP) एक ऐसी पार्टी है, जिसके लिए व्यक्ति से बढ़कर पार्टी और पार्टी से बड़ा देश है।” इसके साथ उन्होंने कहा कि यही हमारी संस्कृति है और हम इसी संस्कृति के साथ काम करते हैं। पीएम ने आगे कांग्रेस पर कटाक्ष कर कहा, “कांग्रेस भाई-भतीजावाद, जातिवाद, संप्रदायवाद और वोट बैंक की राजनीति का मॉडल है। कांग्रेस ने गुजरात और पूरे देश को बर्बाद कर दिया है।”

कांग्रेस नेता ने कसा तंज

कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने पीएम मोदी के बयान पर कमेंट किया,”बुधवार का Modivation मजाक, गुजरात में 27 साल राज करने के बाद।” महाराष्ट्र कांग्रेस सेवादल के ट्विटर हैंडल से लिखा गया – पिछले 20 सालों से गुजरात में बीजेपी की सरकार है, और मोदी जी लोगों को जवाब देने के बजाय भाग रहे हैं। केवल दोषारोपण की राजनीति, वह यह करने में सक्षम हैं। उनके पास गुजरात या भारत के लोगों के लिए कोई विजन नहीं है। कांग्रेस नेता विनय पुनिया लिखते हैं कि माननीय प्रधानमंत्री जी का मानना है कि गुजरात में 27 साल से सरकार न बनाकर कांग्रेस ने प्रदेश को “बर्बाद कर दिया” है।

यूज़र्स ने साधा निशाना

कुणाल राज नाम के एक यूज़र ने लिखा – मोदी जी गलत कह रहे हैं, गुजरात को कांग्रेस ने नहीं बल्कि नेहरू ने बर्बाद किया है। कन्हैया कुमार नाम के एक ट्विटर यूज़र द्वारा लिखा गया कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। सिराजुद्दीन नाम के एक ट्विटर यूज़र ने लिखा,”गजब बयानबाजी है, कोई लॉजिक नहीं, कोई फार्मूला नहीं। बस मुंह खोलो और कुछ भी बोल दो। साल सरकार में रहने के बाद भी अगर ऐसे उलूल – जुजुल बात करनी पड़े तो समझ जाओ की सरकार निकम्मी है। विनीत नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया – गुजरात की जनता से इससे भद्दा मजाक और क्या ही होगा? 27 साल से सत्ता में बैठ कर कांग्रेस को अभी भी दोषी बना रहे हैं, बाकी आप सब समझदार हैं।

भरत सिंह नाम के एक यूज़र ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया,”वैसे प्रधानमंत्री ने कुछ ग़लत नहीं बोला है, कांग्रेस की सरकार न होने की वजह से पिछले 27 सालों से गुजरात बर्बाद हो गाय क्योंकि 27 सालों से भाजपा की सरकार है। कांग्रेस की सरकार होती तो गुजरात बर्बाद नहीं होता।” अतुल नाम के एक यूज़र ने लिखा कि बड़े मजाकिया है पीएम जी..।