प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (31 मार्च, 2023) को भोपाल – दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने यहां तक कह दिया कि कुछ लोगों ने उनकी छवि खराब करने के लिए सुपारी ले रखी रखी है। पीएम मोदी के बयान पर आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने चुटकी लेते हुए सवाल किया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया ऐसा बयान

पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘2014 में उन्होंने मेरी छवि धूमिल करने का संकल्प लिया। अब संकल्प लिया है कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी। इसके लिए उन्होंने तरह-तरह के लोगों को सुपारी दे रखी है। इनकी साजिश के बीच आपको और देशवासियों को देश के विकास और राष्ट्र निर्माण पर ध्यान देना है। हमें विकसित भारत में मध्य प्रदेश की भूमिका को और बढ़ाना है। यह नई वंदे भारत ट्रेन इसी संकल्प का हिस्सा है।’

आरजेडी नेता ने पूछे ऐसे सवाल

आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने पीएम मोदी के बयान पर चुटकी लेते हुए सवाल किया,’सुपारी???सर जी!! आजकल कौन सी फिल्में देखी जा रही है? जय हिंद।’ कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस देश के चुने हुए प्रधानमंत्री कह रहे हैं कुछ लोगों ने सुपारी ली है उनकी छवि धूमिल करने की। यह अपराध जगत की भाषा है प्रधानमंत्री मोदी की। आपकी छवि आपके अपने कर्मों से धूमिल हो रही है, काश यह बात आप समझ पाते। कुछ नहीं तो पद की ही गरिमा रखिए PM मोदी।’

कपिल सिब्बल ने पीएम के बयान पर किया पलटवार

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने पीएम के बयान पर पलटवार कर कहा कि मोदी जी का आरोप है कि कुछ लोगों देश के भीतर हैं और कुछ लोग देश के बाहर हैं, जिन्हें उनकी छवि खराब करने का ठेका दिया गया है। उनसे आग्रह ऐसे लोगों का नाम बताएं। 1)व्यक्ति 2) संस्थान 3) देश। यह राज गोपनीय नहीं हो सकता। आइए हम उन पर मुकदमा चलाएं।

जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के बाद से ही कांग्रेस नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला कर रहे हैं। कांग्रेस मोदी सरकार पर तानाशाही का आरोप लगा रहे हैं वहीं बीजेपी का जवाब है कि मोदी सरनेम पर टिप्पणी कर राहुल ने ओबीसी समाज का अपमान किया है। गौरतलब है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव लेकर सियासी पारा बढ़ता जा रहा है।