गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के बीजेपी दफ्तर में बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने कई तरह के दावे किए। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब कई एक्सपर्ट्स कहते हैं कि भारत में गरीबी काम हो गई है। पीएम के बयान पर सोशल मीडिया यूज़र्स एक्सपर्ट्स को लेकर सवाल कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने कही यह बात

उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनता जनार्दन के सामने नतमस्तक हूं, ये जनादेश अभिभूत करने वाला है। इसके साथ उन्होंने कहा ,”जहां बीजेपी प्रत्यक्ष नहीं जीती। वहां भाजपा का वोट शेयर आपके स्नेह का साक्षी है। मैं गुजरात, हिमाचल और दिल्ली की जनता का आभार जताता हूं। आपका प्यार उपचुनावों में भी दिखा। यूपी के रामपुर में भाजपा जीती है। बिहार के चुनावों में भाजपा का प्रदर्शन आने वाले दिनों का प्रदर्शन कर रहा है।”

पीएम ने आगे यह भी कहा कि भारत के युवा भाजपा की विकास वाली योजनाएं चाहते हैं। युवाओं को न जातिवाद चाहिए न परिवारवाद। अपनी सरकार की प्रसंशा करते हुए पीएम ने कहा कि पिछले 8 सालों में सरकार की कार्यशैली में कई तरह के बदलाव आए हैं। उन्होंने कहा,”बड़े-बड़े एक्सपर्ट कह रहे हैं कि भारत में गरीबी कम हो रही है। देश ने पिछले आठ वर्षों में गरीबों तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के साथ संसाधनों का विकास भी किया है।