तवांग में भारत-चीन सेना के बीच झड़प के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पहली नॉर्थ-ईस्ट में मेघालय और त्रिपुरा पहुंचे। जहां वह शिलॉन्ग में नॉर्थ ईस्टर्न काउंसिल (NEC) के 50 साल पूरे होने पर स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए। मोदी इस कार्यक्रम में मेघालय की ट्रेडिशनल ड्रेस (PM Modi in Traditional Dress of Meghalaya) पहनकर पहुंचे। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया (PM Viral Photo) पर वायरल हो रही है। कुछ लोग इस तस्वीर को लेकर पीएम मोदी पर तंज कस रहे हैं।

फोटो वायरल

मेघालय में पीएम मोदी ने विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि खेलों को लेकर केंद्र सरकार आज नई सोच के साथ आगे बढ़ रही है। इसका लाभ पूर्वोत्तर के युवाओं को मिला है। देश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी पूर्वोत्तर में है। पीएम मोदी इस दौरान मेघालय के पारंपरिक पहनावे में दिखाई दिए.

सोशल मीडिया पर लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं

कांग्रेस नेता अशोक बसोया ने लिखा कि जैसे पहले आसमान देख कर मौसम का हाल पता चलता था, अब साहेब के कपड़े देख कर पता चलता है कि त्रिपुरा और मेघालय में चुनाव है! पीएम मोदी के पहनावे की फोटो शेयर कर @milindkhandekar ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शिलांग में है, मार्च तक मेघालय में विधानसभा चुनाव होने हैं. भाजपा सांसद रवि किशन ने भी यही तस्वीर शेयर की है. जिस पर @PavanKu11192123 यूजर ने लिखा कि ऐसा कोई ड्रेस नहीं बचा जो मोदी ने ना पहना हो, हमने तो नेता चुना था.

@shree_asha यूजर ने लिखा कि देश की सीमा मे हमारे सैनिक भाई चीनियों से उलझते रहें। युवा बेरोजगार होता है तो रहे। होमलोन और दूसरे लोन महंगे होते हैं तो हों। दूध के दाम हर दिन बढ़ते हो तो बढ़ें लेकिन फैशन मे कमी नहीं होनी चाहिए। एक यूजर ने लिखा कि ये एक नया रूप है । रोज चार बार कपड़े बदलने का नियम नहीं बदलूंगा। एक यूजर ने लिखा कि पीएम मोदी की नजर हमेशा कैमरे पर ही रहती है. इस तस्वीर में भी मोदी जी एकटक कैमरे को ही देख रहे हैं।

पीएम ने मेघालय में दिया ऐसा बयान

प्रधानमंत्री ने कहा, फुटबॉल में अगर कोई खिलाड़ी खेल भावना से नहीं खेलता तो उसे रेड कार्ड दिखाकर बाहर कर दिया जाता है। पीएम मोदी ने कहा कि डिजिटल कनेक्टिविटी से सिर्फ बातचीत, संवाद ही बेहतर नहीं होता। बल्कि इससे टूरिज्म से लेकर टेक्नॉलॉजी तक, शिक्षा- स्वास्थ्य तक, हर क्षेत्र में सुविधाएं बढ़ती हैं। पीएम मोदी ने कहा कि लंबे समय तक जिन दलों की सरकारें रहीं, उनकी पूर्वोत्तर के लिए विभाजन की सोच थी और हम विभाजन को दूर करने का इरादा लेकर आए हैं। 2014 से पहले यहां योजनाओं के लिए सिर्फ फीते काटे जाते रहे।