प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर में शनिवार (2 जून) को धार्मिक स्थलों का दौरा किया। सिंगापुर के तीन दिवसीय दौरे पर यहां आए मोदी श्री मरियम्मां मंदिर पहुंचे और वहां प्रार्थना में शामिल हुए। यह मंदिर देश का प्राचीनतम हिंदू मंदिर है। पीएम मोदी इसके बाद चूलिया मस्जिद गये। ये मस्जिद भारत के कोरोमंडल तट के चूलिया मुस्लिम व्यापारियों द्वारा अंसार साहिब के नेतृत्व में 1826 में निर्मित की गई थी। मस्जिद में मोदी को हरे रंग की शॉल भेंट की गई। मस्जिद के बाद मोदी बुद्ध टुथ रेलिक टेंपल एवं म्यूजियम गए।
पीएम मोदी सिंगापुर में मस्जिद क्या गये। यहां भारत में लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। सिमरन सिंह ने कहा, “टोपी भी पहन लेते मोदी जी, हम भक्तों का वहम तो खत्म हो जाता।” एक यूजर ने पीएम मोदी को अयोध्या याद दिलाई और कहा, “मस्जिद मस्जिद के बहुत हुए फेरे, टैंट में विराजे हैं मोदी रामजी तेरे-मेरे।” सौरव सिंह ने लिखा, “तभी इतना बुरा रिजल्ट आ रहा है।” अक्षय ने लिखा, “कुछ भी कर लो वोट नहीं देंगे। अनंत चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी, “राम लला से मिलने अयोध्या क्यो नही जाते, तुम्हारा पाखंड विराट हिंदुओं के सामने आ चुका है।” एक यूजर ने कहा, “बलरामपुर, पुरुलिया के त्रिलोचन महतो को जिस गांव में फांसी पर लटका कर मार दिया गया था, उसी गांव के रहने वाले बीजेपी कार्यकर्ता दुलाल महतो का थोड़ी देर पहले अपहरण कर लिया गया, उसकी मोटर साइकिल तालाब के पास मिली है।”
Visited the Chulia Mosque in Singapore. The Mosque is one of the oldest in the city. pic.twitter.com/WqUMBvrObq
— Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2018
टोपी भी पहन लेते मोदी जी….
हम भक्तों का वहम तो खत्म हो जाता
— सिमरन सिंह देश की आवाज (@Dr_SimranSingh) June 2, 2018
मस्जिद मस्जिद के बहुत हुए फेरे
टैंट में विराजे हैं मोदी>रामजी तेरे-मेरे
दर्शन न कर तो दर्शन दे ही आ अयोध्या जाकर
रामजी ही करवाऐंगे भवसागर पार बहुतेरे
मस्जिद मस्जिद के बहुत हुए फेरे
रामजी ही पहुँचाएे हैं>7लो.क.मार्ग सुनहरे
टैंट में विराजे हैं>रामजी तेरे-मेरे
#मंदिर_वहीं_बनाएंगे pic.twitter.com/cZWXeAf5lw— #VTD_EkantBhai (@SaundiD) June 2, 2018
Kitna bhi kar lo sir wo log votes nai denge
— Akshay (@AkshayKatariyaa) June 2, 2018
बलरामपुर,पुरुलिया के त्रिलोचन महतो को जिस गांव में फांसी पर लटका कर मार दिया गया था, उसी गाँव के रहने वाले @BJP4India कार्यकर्ता दुलाल महतो का थोड़ी देर पहले अपहरण कर लिया गया,उसकी मोटर साइकिल तालाब के पास मिली है।पुलिस रिपोर्ट की गई लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है। @abpanandatv
— Narendra Modi (@NarendraModiHun) June 2, 2018
राम लला से मिलने अयोध्या क्यो नही जाते।
तुम्हारा पाखंड विराट हिंदुओ के सामने आ चुका है। जय श्री राम— Anant Choudhary (@ChoudharyDws) June 2, 2018
अच्छा अब एक हिन्दू हिर्दय सम्राट विदेश दौरे पर भी नहीं जा सकता। देख लेना मंदिर वही बनेगा।
— kamarchoudhary (@Haris2081) June 2, 2018
एक तरफ तो आप मुस्लिम को रिझाते है..! दूसरी तरफ भाजपा नेता और उनका IT Cell, संघ और विश्व हिंदु परिषद व उनके कार्यकर्ता..!
“देश मे हिंदु ,मुस्लिम,सिक्ख और दलित पर अत्याचार और मारपीट करते है..!
“और सोशल साइट पर भी गालियो की बौछार करते है”
# मस्जिद मे जाकर”भगवा-तत्व”
पर क्या कहोगे..!— Vka (@Vijay_kr_arora) June 2, 2018
बता दें कि मस्जिद के बाद मोदी बुद्ध टुथ रेलिक टेंपल एवं म्यूजियम गए। इस मंदिर का निर्माण 2007 में हुआ था लेकिन इसके भीतरी भाग में की गई विशेष प्रकार की पच्चीकारी सैंकड़ों साल पुरानी बौद्ध कला और इतिहास की कहानी बयां करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री गोह चोक टोंग के साथ महात्मा गांधी पट्टिका का आज अनावरण किया। सिंगापुर के क्लिफोर्ड पियर में 1948 में महात्मा गांधी की अस्थियों को जिस स्थान पर विर्सिजत किया गया था, वहीं इस पट्टिका का अनावरण किया गया है। मोदी ने ट्वीट किया , ‘‘सिंगापुर के क्लिफोर्ड पियर में मैने और पूर्व प्रधानमंत्री गोह चोक टोंग ने एक पट्टिका का उस जगह पर अनावरण किया है जहां महात्मा गांधी की अस्थियों को विसर्जित किया गया था।

