प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बुजुर्ग प्रशंसक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कर्नाटक से सामने आये वीडियो में एक बुजुर्ग का अलग ही मोदी प्रेम दिखाई दे रहा है। इस वीडियो के सामने आते ही लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए पीएम मोदी पर कटाक्ष करने वालों को जवाब दिया है।

वायरल वीडियो में क्या है?

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बस में पीएम मोदी की फोटो लगी हुई है। जिसको एक बुजुर्ग व्यक्ति चूमते हुए भावुक हो जाता है। इसके साथ वह पीएम मोदी तस्वीर पर हाथ फेरते हुए उनकी सरकार की योजनाओं की तारीफ भी करता है। इस वीडियो के सामने के बाद कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो को कर्नाटक विधानसभा चुनाव से जोड़ते हुए कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।

बीजेपी नेता ने शेयर किया वीडियो

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- झूठे आरोप, प्रोपेगंडा , विदेशी शक्तियों का हस्तक्षेप , गाली गलौज सब ले आओगे। लेकिन मोदी से जनता के इस प्यार का तोड़ कहां से लाओगे? कपिल मिश्रा द्वारा शेयर किये गए वीडियो पर लोग तरह-तरह के जवाब देते नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों ने पीएम मोदी की तरफ करते हुए कमेंट किया है तो वहीँ कुछ यूज़र्स ने तंज कसते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।

सोशल मीडिया यूज़र्स के ने दिए ऐसे रिएक्शन

@Shekharkumar_02 नाम के एक यूजर ने लिखा- आने वाले कुछ ही दिनों में फिर से वही नारा गूंजेगा…….हर हर मोदी घर घर मोदी। @TilakRa77901770 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि जनता का प्यार मोहब्बत किसी नेता के लिए वर्षों से नहीं देखी। @dingu नाम के एक ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि अगर ऐसे लोगों का ख्याल नहीं रखा गया तो उसका भी जवाब दिया जायेगा। @incsayedzeeshan नाम के एक यूजर ने कहा कि ये स्क्रिप्टेड वीडियो है। @AshishV01046499 नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं कि क्या इसे ओपिनियन पोल माना जाये?

जानकारी के लिए बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है। वहां आगामी 10 मई को मतदान होना है और 13 मई को नतीजे घोषित कर दिए जायेंगे। चुनावी नतीजों को अपने पक्ष में करने के लिए सभी पार्टियां पूरे दम-खम के मैदान में आ गई हैं। वहीं, कुछ न्यूज़ चैनलों के ओपिनियन पोल्ल ने दावा किया गया है कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी का पलड़ा भारी है।