Haryana Election Result 2024: “ज्यादा से ज्यादा ये मेरा क्या कर लेंगे भई… नहीं-नहीं बताइए क्या कर लेंगे। अरे हम तो फकीर आदमी हैं, झोला लेके चल पड़ेंगे जी…”। हरियाणा विधानसभा चुनाव नजीतों में कांग्रेस को बढ़त मिलने के बीच सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी के पुराने भाषण का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें पीएम मोदी को कहते हुए सुना जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा ये मेरा क्या कर लेंगे भई… नहीं-नहीं बताइए क्या कर लेंगे। अरे हम तो फकीर आदमी हैं, झोला लेके चल पड़ेंगे जी…।

लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल कर रहे हैं। इस वीडियो को लोग हरियाणा में बीजेपी के हश्र से जोड़कर देख रहे हैं। कई यूजर्स ने ये वीडियो शेयर की है और बीजेपी के मजे लिए हैं। लोगों का कहना है कि मोदी जी तो झोला उठाकर चल देंगे मगर अंधभक्तों का क्या होगा।

बता दें कि इस वीडियो पर यूजर्स के भर-भर के कमेंट आ रहे हैं। हालांकि हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं। आयुष सिंह नामक यूजर ने लिखा है, अरे मेरा क्या है मैं तो फकीर आदमी हूं होला उठा कर चल दूंगा….! मोदी जी की इस बार यह इच्छा हरियाणा की जनता पूरी कर देगी कल आप हरियाणा में कितना जलेबी बाटेंगे बताईए ??

वहीं

देखें वायरल वीडियो-