प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 अप्रैल को कर्नाटक के बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व का दौरा करने पहुंचे हैं। इस दौरान पीएम मोदी की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह एडवेंचर गॉलेट स्लीवलेस जैकेट हाथ में लिए हुए हैं और ब्लैक हैट, खाकी पैंट, प्रिंटेड टी-शर्ट और काले रंग के जूते पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। PMO की तरफ से यह तस्वीर शेयर की गई, जिसके बाद वायरल हो गई और लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे पीएम मोदी
‘प्रोजेक्ट टाइगर’ के 50 साल पूरे होने के अवसर पर मैसूरु में एक मेगा कार्यक्रम में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी नवीनतम बाघ जनगणना के आंकड़े जारी करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मराजनगर जिले के मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में थेप्पाकडू हाथी शिविर का भी दौरा करेंगे और हाथी शिविर के महावतों से बातचीत भी करने वाले हैं।
वायरल तस्वीर पर आ रहे ऐसे कमेंट्स
एक यूजर ने लिखा कि रोज इतने ड्रेस बदलते हैं गुरु, लगता है कि 10-20 तो टेलर होंगे आपके पास, शौक बहुत बड़ी चीज होती है। @JyotiDevSpeaks यूजर ने लिखा कि चुनाव कर्नाटक में है तो टाइगर रिजर्व भी कर्नाटक का ही देखेंगे, वरना टाइगर रिजर्व तो खुद इनके गृहराज्य में बहुत बड़ा है। @CitizenAnkit यूजर ने लिखा कि कल देर रात तक वह तमिलनाडु में थे, जब मैं काम से घर पहुँचा। आज, वह मुझसे पहले ही वह अपने काम पर निकल चुके हैं और मैं अभी भी थका हुआ हूं और अपने बिस्तर पर हूं। राजनीति को परे रखकर उन्हें इतनी ऊर्जा कहां से मिलती है?
@deependra_jat_ यूजर ने लिखा कि मोदी साहब का पूरा ध्यान रहता है कि ख़ुद को कैसे ठीक दिखाना है, मोदी जी जननेता नहीं है। @DrUmaShanker7 यूजर ने लिखा कि फोटो खिचाना और भाषण देना, हमारे प्रधानमंत्री से बेहतर कोई नहीं जानता पूरी दुनिया में। विश्वगुरु। प्रशांत टंडन ने लिखा कि दिल धड़कता है जब ये किसी टाइगर रिज़र्व में फोटो खिचवाने जाते हैं. देश में सब कुशल मंगल रहे यही कामना है।
बता दें कि 9 अप्रैल 2023 को प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे हो गए। इस संरक्षण अभियान की शुरुआत के बाद से भारत में बाघों की आबादी बढ़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ के 50 साल पूरे होने के अवसर पर मैसूर में आयोजित एक विशाल कार्यक्रम में देश में बाघों की आबादी को लेकर नए आंकड़े जारी करने वाले हैं।