पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबेन का निधन (PM Modi Mother Heeraben Death) 100 साल की उम्र में शुक्रवार की सुबह अहमदाबाद के अस्पताल में हो गया। इसकी जानकारी स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल जरिये दी। इस खबर के आते ही विपक्षी दलों के नेताओं ने भी पीएम की मां हीराबेन को श्रद्धांजलि दी है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से लेकर कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने पीएम की मां के निधन पर दुःख जताया है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने मां के निधन पर किया यह ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां हीरा बा के निधन पर सुबह 6 बजे ट्वीट कर लिखा,”शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।”
अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया,”प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी आदरणीय श्रीमती हीराबेन मोदी जी का निधन, अत्यंत दुःखद। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं। भावभीनी श्रद्धांजलि!” कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी की माताजी, श्रीमती हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं। कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्वीट किया,”प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी के निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं श्री नरेंद्र मोदी जी और उनके परिवार के समस्त सदस्यों को पीड़ा के इन क्षणों में साहस दें।”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सीएम ममता बनर्जी ने भी जताया दुःख
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने लिखा, ”पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। अपनी प्यारी मां को खोने पर नरेंद्र मोदी जी के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पूरे परिवार के साथ हैं।” पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने ट्वीट किया- “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी के निधन से बेहद दुखी हूं। उन्होंने आज अहमदाबाद में उन्होंने अंतिम सांस ली। वह 100 साल की थीं। शतायु हीराबेन देवी प्रेम, धैर्य और भरोसे की प्रतीक थीं. उन्हें बच्चों से बहुत प्यार था। मैं शोक संतप्त नरेंद्र मोदी जी के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं।”
संजय राउत ने भी किया ऐसा ट्वीट
शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने पीएम की मां के निधन पर लिखा,”मां की छत्रछाया खोने जैसा कोई अनाथ नहीं होता। मां को खोने का दुख बहुत बड़ा होता है। प्रधानमंत्री जी की मां हाराबेन के निधन ने उनके परिवार को प्रभावित किया है। भगवान हीराबेन की आत्मा को शांति दे। हम मोदी परिवार के दुख को साझा करते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए गांधीनगर के श्मशान घाट ले जाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।