कर्नाटक की चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। चित्रदुर्ग में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बाटला हाउस एनकाउंटर का जिक्र करते हुए कहा कि जब बाटला हाउस एनकाउंटर हुआ तो आतंकियों के मर जाने से कांग्रेस नेता के आखों में आंसू आ गए थे। पीएम के इस बयान पर आरजेडी मनोज कुमार झा ने पलटवार किया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक की चुनावी रैली में कही यह बात
पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक की चुनावी रैली में कहा,”कर्नाटक की जनता को कांग्रेस और जेडीएस से सावधान रहना है। ये दोनों ही अपनी करतूतों से एक ही दल हैं। कांग्रेस और जेडीएस को किसानों और आपके बच्चों की चिंता नहीं है।” कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास आतंक और आतंकवादियों के तुष्टिकरण का है। जब दिल्ली में बाटला हाउस एनकाउंटर हुआ तो कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता के आंखों में आतंकियों के मर जाने की खबर सुनकर आंसू आ गए थे।
आरएलडी सांसद ने पूछे ऐसे सवाल
राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने पीएम मोदी के बयान पर ट्वीट किया,’मित्रों….मैं एक बार फिर ‘बाटला हाउस’ ले आया..91 गालियों वाले अध्याय को अभी फिलहाल विराम देता हूं। मुझे भूख, बेरोज़गारी, सामजिक सौहार्द से कोई मतलब नहीं। मुझे कर्नाटक के 40% वाले मसले पर ज़ुबान नहीं खोलनी है। मैं सत्यपाल मलिक के ‘पुलवामा वाले सच’ पर भी चुप रहूंगा।’
सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन
@Inc_AasimAli नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- और इनके तो पुलवामा के बाद भी आंसू नहीं आए। @imJDubey_ नाम के एक यूजर ने कहा कि यही चुनावी मुद्दा बचा है अब? धन्य है आप। @MandloiRajan नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,’मोदी जी आपके इस बयान से जनता को क्या फायदा, इधर उधर की बात मत करो। पुलवामा और महंगाई अपर जवाब दो। @LakhrajAwana नाम के एक यूजर लिखते हैं- कभी तो विकास के नाम पर वोट मांग लिया करिये।
@prashykr नाम के एक यूजर ने लिखा कि इससे ही चुनाव का नतीजा साफ हो गया। @Sumesh_Mouryaa नाम के एक यूजर ने कहा,’प्रधानमंत्री के लिए बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य मुद्दा नहीं है। प्रधानमंत्री जी कर्नाटक की सरकार ने पिछले 5 साल में क्या काम किया है, उस पर वोट मांगिए?’
@Drpankajyadav25 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि फिर एक बार चुनाव उधर ही जा रहा, जहां बीजेपी और आरएसएस को पसंद है। @SharmaJay23 नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए सवाल किया- वही घिसी पिटी पुरानी कैसेट। साहब गुजरात मॉडल, स्मार्ट सिटी, काला धन, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी और महंगाई पर बात क्यों नहीं करते?