प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक चुनाव को लेकर राज्य के दौरे पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने बच्चों से भी मुलाकात की। पीएम मोदी और बच्चों बीच हुई मुलाकात का वीडियो समाने आया तो कांग्रेस ने निशाना साधा। दरअसल, बच्चों से बातचीत कर रहे पीएम कटीले तारों के इधर हैं तो बच्चे दूसरी तरफ खड़े नजर आ रहे हैं। इसको लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा तो आम सोशल मीडिया यूज़र्स ने तंज कसा।

पीएम मोदी बच्चों से की मुलाकात

पीएम मोदी ने ने मंगलवार (2 मई) को कलबुर्गी में रोड शो से पहले बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बच्चों से सवाल किया कि वह क्या बनना चाहते हैं? इस पर एक बच्चे ने जवाब दिया कि वो डॉक्टर बनना चाहता है तो दूसरे ने कहा कि वो पुलिस वाला बनना चाहता है। इसके बाद पीएम मोदी ने बच्चों से पूछा कि क्या आपका प्रधानमंत्री बनने का मन नहीं करता तो एक लड़के ने कहा कि आपके जैसा बनने का मन करता है।

कांग्रेस ने साधा निशाना

कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम मोदी और बच्चों के बीच हुई मुलाकात पर निशाना साधा है। कटीलें तारों के आर-पार खड़े पीएम मोदी और बच्चों की फोटो शेयर कर उन्होंने सवाल उठाया है। सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट किया,’PM मोदी कर्नाटक में बच्चों से मिले, ये अलग बात है कि वो बच्चे तार के पीछे खदेड़ कर खड़े किए गये थे और एक यह हैं राहुल गांधी। दिल खोल कर बच्चों को ना सिर्फ़ गले लगाया, हाथ थामा, जूते के फ़ीते बांधे, गोदी ही नहीं कंधे पर भी बिठा कर लाड़ किया। बच्चों के साथ फोटो खिंचाना और उनके साथ रम जाने में अंतर होता है। राहुल गांधी की नक़ल करना अच्छा है, पर उनके जैसी मोहब्बत आप नहीं कर सकते मोदी जी।’

सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी कसे तंज

@iPrashantSingh नाम के एक यूजर ने पूछा- कांटेदार तार क्यों? बच्चों को चोट लग सकती थी। @talent_baba नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,’ये तो भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर जैसा लग रहा है। @Anshulkarnal नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा- ग़रीब बच्चों से झूठी हमदर्दी का नाटक भी अच्छे से नहीं कर पा रहे हैं। @tmkrishna नाम के एक यूजर लिखते हैं कि कंटीले तारों के पीछे पीएम तक पहुंच रहे बच्चे, किसी को इस बात की परवाह नहीं है।

@MenTooSav नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- बच्चों की सुरक्षा सबसे पहले होने चाहिए लेकिन इस बात का कोई जिक्र ही नहीं कर रहा है। हम सब पीएम मोदी को बहुत प्रेम करते यहीं लेकिन उनको भी लोगों से प्रेम करना चाहिए। @newsSChaudhry नाम के एक ट्विटर हैंडल से सावला किया गया,’ये भी बच्चे हैं, साहब राहुल गांधी जी कंधो पर बिठा रहे फिर आप तार बीच मे लाकर क्यों दूरी बना रहे? वहीं, कांग्रेस नेत्री द्वारा उठाये गए सवाल पर कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने कहा कि वह राहुल गांधी की तरह एक सामन्य नेता नहीं बल्कि देश के पीएम हैं तो उनको सुरक्षा घेरे में ही रहना पड़ेगा।