प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के सीतापुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में साढे़ चार लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी गई है। उनके इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने चुटकी लेनी शुरू कर दी। कुछ यूजर्स ने मजे लेते हुए कमेंट किया कि हमें भी जबरजस्ती लेखपाल बनाया जा रहा था।

सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट : अंकित यादव नाम के एक युवक ने हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया कि मुझे तो जबरदस्ती नौकरी के लिए घर से पकड़ ले गए थे। सरफरोश नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि अच्छा झूठ बोल लेते हैं। हेमंत नाम के एक ही उसने लिखा कि कहां मिली है ये साढे़ चार लाख लाख नौकरियां? प्रचार मंत्री बनकर केवल झूठ फैलाने का ठेका ले रखा है।

अंशुल यादव नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि मोदी जी आपने तो दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष वाला वादा किया था? सब जुमला निकला क्या? खुर्रम सज्जाद नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं – झूठ बोलकर आपने योगी जी का करियर खराब कर दिया। कितना जलते हैं आप योगी जी से? अरे आप की कुर्सी नहीं लेंगे। आलोक कुमार नाम के यूजर लिखते हैं कि ओह.. सच्ची?

अजय प्रजापति नाम के ट्विटर एकाउंट से कमेंट आया – ये सब कहां हो गया, कहां से आता है ऐसा डाटा? पंकज यादव नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि मुझे भी जबरदस्ती से लेखपाल बनाया जा रहा था। जैसे-तैसे जान बचाकर नेपाल भागा। आरके यादव नाम के यूजर लिखते हैं कि 70 लाख नौकरी का वादा करके सत्ता में आए। अब कोई 5 लाख नौकरी देता है तो कोई चार लाख। पहले अपने मंत्रियों के साथ बैठकर कंफर्म कर लो कि कितनी नौकरी दी है।

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कल सीतापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा सरकार होने का मतलब है कि पूजा और पर्व मनाने की खुली स्वतंत्रता। जानकारी के लिए बता दें कि यूपी में तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए 2 दिन का समय बचा है। ऐसे में राजनैतिक दलों के नेता अपनी पूरी ताकत झोंक देने में लगे हुए हैं।