प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में हुए कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों खर्च किए लेकिन प्रचार प्रसार के लिए विज्ञापन का सहारा नहीं लिया। पीएम ने कई योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि विज्ञापनों में मेरी भी फोटो चमक सकती थी पर हम जिंदगी में बदलाव के लिए जीते हैं। पीएम मोदी के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

पीएम मोदी का बयान

प्रधानमंत्री मोदी ने राजधानी के झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों के लिए दिल्ली के कालकाजी इलाके में ‘यथा स्थान झुग्गी झोपड़ी पुनर्वास परियोजना’ के तहत नवनिर्मित आवासों का उद्घाटन किया। इस दौरान ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जितना काम किया है, बताइए मुझे कितने रुपए का विज्ञापन देना चाहिए था। विज्ञापन से कितने अखबार भर जाते। पीएम ने आगे कहा कि मेरी फोटो चमकती, इतना सारा जो काम गिना रहा हूं, अभी तो बहुत कम दिन आ रहा हूं। लेकिन हम आपकी जिंदगी में बदलाव लाने के लिए जीते हैं।

आप नेता ने कसा तंज

आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने पीएम मोदी के बयान पर तंज कसते हुए लिखा कि, ‘महा मानव, इतना झूठ सुन-सुनकर मोबाइल गर्म कर ब्लास्ट हो जाएगा। अब तो बस लोगों के मरने के बाद कफन पर फोटो लगवाना बाकी रह गया है, अब ये मत करवा देना। अन्यथा मुझे नहीं लगता कि कुछ बचा है।’ उन्होंने अगले ट्वीट में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की बोरी पर लगी पीएम मोदी की तस्वीर साझा कर निशाना साधा।

पीएम मोदी के बयान पर लोगों के रिएक्शन

कॉमेडियन राजीव निगम ने कमेंट किया कि बस भी करो। दिग्विजय सिंह नाम के एक यूजर ने वैक्सीन में लगी पीएम मोदी की फोटो याद दिलाते हुए कहा कि जो जो किया है, उसका उल्टा ही बोलते हैं। महेश जोशी नाम के एक यूजर ने सवाल किया कि अभी प्रधानमंत्री जी को और कितना चमकना है। उज्जवल सिंह नाम ने अखबार में विज्ञापन को लेकर छपी पीएम मोदी की तस्वीर शेयर कर लिखा कि सोचने वाली बात है, जिस नेता की राजनीति केवल चमचमाते चुनावी कैंपेन और आईटी सेल पर टिकी हो, उनके मुंह से ऐसी बातें शोभा नहीं देती।

गिरीश नाम के एक यूजर ने लिखा कि, ‘ भाई देखो ऐसी बात कौन कर रहा है।’ अवधेश कुमार गुप्ता नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया – कोरोना महामारी में भी आप का प्रचार नहीं थम रहा था और आप ऐसी बात कर रहे हैं। जितेंद्र सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा एक ही दिल है, कितनी बार जीतोगे मोदी जी। मनीष तिवारी लिखते हैं कि अरे कहीं आपने यह मजाक में तो नहीं बोल दिया था।