PM Modi Birthday: आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का जन्मदिन है। प्रधानमंत्री आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस मौके पर भारी उत्साह और चर्चा है। Instagram, X (पूर्व में Twitter), और Facebook पर बधाइयों, यादों, कार्यक्रमों और प्रतिक्रियाओं का दौर चल रहा है। आइए देखते हैं कि तीनों प्लेटफॉर्म्स पर माहौल कैसा है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट्स की बाढ़

बहुत सारे फैन्स, नेता और आम जनता Instagram पर PM Modi के फोटो, उनके जीवन से जुड़ी प्रेरणादायक घटनाएं, और “Happy Birthday Modiji” वाली पोस्ट शेयर कर रहे हैं। कई Reels और Stories बन रही हैं जिसमें लोग Modi के प्रेरणादायक विचारों, उनके कामों और उनके नेतृत्व की तारीफ कर रहे हैं। कुछ पोस्ट्स में “मेरी Modi कहानी” (#MyModiStory) जैसा टैग इस्तेमाल हो रहा है, जहाँ लोग बता रहे हैं कि कैसे Modi ने उनके जीवन में कोई सकारात्मक बदलाव लाया।

यहां देखें कुछ वायरल पोस्ट –

वहीं, एक्स की बात करें तो यहां MyModiStory और HappyBirthdayModiji ट्रेंड कर रहा है। राजनेता, सेलिब्रिटी और आम लोग गजब की कहानियां शेयर कर रहे हैं। वैसी कहानियां जहां PM Modi ने उनकी मदद की, या उन्होंने उनसे प्रेरणा ली। वहीं, विदेशों से भी बधाइयां आ रही हैं। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump ने कॉल और शुभकामनाएं भेजी हैं, जिसका पीएम ने धन्यवाद किया है। कुछ पोस्ट्स में यह भी लिखा गया है कि भारत-यूएस संबंधों को और मजबूत करना चाहिए। पीएम की विदेश नीति की तारीफ हो रही है।

इधर, Facebook पर भी उन्हें बधाइयां और शुभकामनाएं मिल रही हैं। समर्थक और राजनीतिक दलों के पेजेज से “Happy Birthday PM Modi” वाले पोस्ट्स शेयर हो रहे हैं। फेसबुक कम्युनिटी में PM Modi के जीवन के अनुभव साझा किए जा रहे हैं — पुराने फोटो, उनकी यात्रा, उनके फैसले जो लोगों को प्रेरित करते हैं। साथ ही, एजेंसियों और पत्रिकाओं ने विशेष फीचर्स डाले हैं जिसमें उन्हें प्रेरणा देने वाले 10 सबक, उनके विकास कार्यों की झलक आदि शामिल है।

बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था। साधारण परिवार से आने वाले मोदी बचपन से ही मेहनती और दूरदर्शी रहे। उन्होंने अपनी जिंदगी की शुरुआत चाय बेचने से की और राजनीति में सक्रिय होते-होते भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शीर्ष नेता बने।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 से 2024 तक ऐसे मनाया जन्मदिन, जानिए इस बार क्या है प्लान

2014 में नरेंद्र मोदी पहली बार भारत के प्रधानमंत्री बने और उसके बाद 2019 में दोबारा व 2024 में तिबारा भारी बहुमत से जीतकर सत्ता में लौटे। उनके नेतृत्व में भारत ने डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत अभियान, मेक इन इंडिया, जन धन योजना, उज्ज्वला योजना और कई अन्य योजनाओं के जरिए विकास की नई ऊँचाइयाँ छुईं।

PM मोदी का व्यक्तित्व सशक्त नेतृत्व, राष्ट्रभक्ति और आधुनिक भारत के निर्माण की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए जाना जाता है। अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी उन्होंने भारत की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई दी है।