गूगल और अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचाई (Sundar Pichai, CEO of Google and Alphabet) भारत के प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। मुलाकात की तस्वीर को शेयर करते हुए सुंदर पिचाई ने ख़ुशी जाहिर की। इसके अगले दिन उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) से भी मुलाकात की। पीएम मोदी और एस जयशंकर से सुंदर पिचाई की मुलाकात की तस्वीर सामने आई है। इस पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
सुंदर पिचाई और पीएम मोदी के बीच हुई मुलाकात
सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की तस्वीर को शेयर कर ट्विटर पर लिखा, ” शानदार मुलाकात के लिए धन्यवाद पीएम नरेंद्र मोदी। आपके नेतृत्व में तकनीकी परिवर्तन की तीव्र गति को देखकर प्रेरणा मिलती है। हमारी मजबूत साझेदारी को जारी रखने और सभी के लिए काम करने वाले एक खुले, कनेक्टेड इंटरनेट को आगे बढ़ाने के लिए भारत की G20 अध्यक्षता का समर्थन करने के लिए हम तत्पर हैं।” इस पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@samirgurav यूजर ने लिखा कि जहां लोगों की सोच खत्म होती है, मोदीजी वहां से सोचना शुरु करते हैं। गूगल के प्रमुख सुंदर पिचाई और मोदीजी की यह मुलाकात भारत में कुछ बडा करनेवाली है। जाहीर है, इस मुलाकात में भारत की उन्नति की ठोस योजना सुनिश्चित हुई है। @AfzalRabbani07 यूजर ने लिखा कि गूगल बेचना हो तो बोलो…मैं सही रेट में लगवा दूंगा। @EditorKpsingh यूजर ने लिखा कि सुंदर भाई एक गुजारिश है आपसे गूगल में जब भी सर्च करो चोकीदार — है तो मोदी जी नाम आ जाता है, कृपया इसे हटा दें महान कृपा होगी।
@KartikeyaVijay4 यूजर ने लिखा कि अब कुछ लोग ये कहेंगे कि सुंदर पिचाई भी RSS के हैं। @itsMe_RohiTT यूजर ने लिखा कि हमें आप पर गर्व है सुंदर पिचाई जी, भारतीयों को और मौके दीजिये। वैसे ये बताइए कि पीएम मोदी से हिंदी में बात हुई या अंग्रजी में? एक यूजर ने लिखा कि पीएम मोदी और सुंदर पिचाई के बीच हुई इस मुलाकात की तस्वीर देखकर कई भारतीयों का खून खौल गया होगा। खौलाते रहिए, मोदी जी ऐसे ही देश का विकास करते रहेंगे।
बता दें कि दिल्ली के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में आयोजित गूगल फॉर इंडिया के 8वें एडिशन के कार्यक्रम में सुंदर पिचाई ने कहा कि गूगल भारत से कारोबार कर रहे स्टार्टअप पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इन नई कंपनियों के लिए चिह्नित 30 करोड़ डॉलर में से एक-चौथाई राशि महिलाओं की अगुवाई वाले स्टार्टअप में निवेश की जाएगी। इसके साथ ही सुंदर पिचाई ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात थी।