भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC वर्ल्ड कप फाइनल अहमदाबाद में खेला गया, जहां कई बड़ी हस्तियां मैच देखने पहुंची। प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत देश के कई दिग्गज अभिनेता, अभिनेत्री और खिलाड़ी भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे थे। स्टेडियम में एक लाख से अधिक लोग मौजूद थे लेकिन टीम इंडिया को मिली हार के बाद लोग निराश हो गए। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का वीडियो वायरल है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ल्ड कप फाइनल देखने के लिए अहमदाबाद पहुंचे थे। स्टेडियम में बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में वह गृहमंत्री अमित शाह और गुजरात के राज्यपाल के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। वीडियो में पीएम मोदी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन भी स्वीकार कर रहे है, उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
वहीं मैच से पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था ,’मुझे याद है, जब 1983 में इंडिया ने क्रिकेट विश्व कप जीता था। उस समय इंदिराजी बहुत खुश थीं, उन्होंने पूरी टीम को चाय के लिए घर बुलाया था। आज इंदिराजी का जन्मदिन है और हम फिर से विश्व कप जरूर जीतेंगे।’ वहीं जब टीम इंडिया हार गई तो सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को शेयर करने लगे।
जब भारत विश्वकप का फाइनल मैच हार गया तो प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘जीत-हार से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है पूरे जज्बे के साथ लड़ना। टीम इंडिया ने पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया, फाइनल तक शान से पहुंची। टीम इंडिया! आगे बढ़ो और नये रण की तैयारी करो। देश आपके साथ है।ऑस्ट्रेलिया को जीत की बधाई।’
वहीं मैच खत्म होने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रिय टीम इंडिया, विश्व कप के दौरान आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था। आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेला और देश को बहुत गौरव दिलाया। हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं।’