प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 अप्रैल को कोरोना पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई थी। बैठक के बाद अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि बीते 2 वर्षों में कोरोना को लेकर ये हमारी 24वीं मीटिंग है। कोरोना काल में जिस तरह केंद्र और राज्यों ने मिलकर काम किया, उसने कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है। हालांकि इस बैठक में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के व्यवहार को लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
दरअसल प्रधानमंत्री मोदी जब बैठक के बाद सभी को संबोधित कर रहे थे तो उस समय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोनों हाथ ऊपर कर बेहद आराम की मुद्रा में बैठे दिखाई। सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कस रहे हैं। भाजपा के नेताओं ने सीएम केजरीवाल को घेरना शुरू कर दिया है।
यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि “मोहल्ला मुख्यमंत्री?” भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बागा ने लिखा कि “इनको कोई आचरण सिखाओ।” अभिषेक द्विवेदी नाम के यूजर ने लिखा कि “देश के PM राज्यों के CM के साथ बैठक वार्ता कर रहे हों तो एक प्रोटोकॉल होता है लेकिन इस फ्रेम में एक मुख्यमंत्री हैं जिन्हें बस ‘बिस्तर’ मिल जाये तो वो “लोट” जाएं, इतनी ही देर है। हद्द है, कैसे कोई CM, प्रधानमंत्री की बैठक में इस तरह का व्यवहार दिखा सकता है।’
विश्व गौरव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘देश के प्रधानमंत्री के साथ बैठक हो रही है लेकिन जरा एक मुख्यमंत्री का अहंकार देखिए, ना प्रोटोकॉल का लिहाज है और ना ही संस्कार हैं। क्या ही चुन लिया है दिल्ली वालों?’ दविन्द्र नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अब लोग ये सवाल उठा रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल कैसे बैठा है? ये नहीं दिख रहा 2 राज्यों को अकेला संभाल रहे हैं और मोदी जी केवल एक देश को।’
दीपमणि नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मोदी जी मुख्यमंत्रीयों के साथ मीटिंग कर रहे हैं कोविड के मुद्दे पर, परंतु उस मीटिंग के दौरान साफ देखा जा सकता है कि यह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कैसी हरकतें किए जा रहे हैं। यह व्यक्ति जो स्वयं एक प्रदेश का मुख्यमंत्री है और बड़े पद पर रह चुका है, ऐसी हरकतें?’ देवेश शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘साहब भूल गए कि वो प्रधानमंत्री जी को सुन रहे हैं, मल्टीप्लेक्स में स्वरा भास्कर की फ़िल्म नही देख रहे हैं।’
हरी गोयल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आप सीएम हैं, आपको इतने मैनर्स तो पता होंगे कि पीएम के सामने कैसे बैठना है? लोग कहते हैं कि आप पढ़े लिखे सीएम हैं ? क्या ये सही है? मैनर्स नाम को चीज के बारे में पता करें, वो संस्कारों से आती है।’ सुर राजपूत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जबसे पंजाब में जीते हैं तबसे इसके तेवर ही बदल गए हैं।’