प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार 27 सितंबर को यूट्यूब फैनफेस्ट इंडिया 2023 को संबोधित किया। लगभग 5,000 कंटेंट क्रिएटर्स को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा को वह “अलग नहीं हैं” और “बिल्कुल उनके जैसे” ही हैं। अपने यूट्यूब संबोधन में, पीएम मोदी ने कहा कि वह एक साथी यूट्यूबर के रूप में कंटेंट क्रिएटर्स के बीच आकर बेहद खुश हैं।

इस संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा, “मैं भी 15 साल से यूट्यूब चैनल के जरिए देश-दुनिया से जुड़ा हूं। मेरे भी ठीक-ठाक संख्या में सब्सक्राइबर्स हैं।” अपने संबोधन को समाप्त करते हुए, प्रधान मंत्री ने कहा, “मेरे चैनल को सब्सक्राइब करें और मेरे सभी अपडेट प्राप्त करने के लिए बेल आइकन दबाएं।”

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पीएम मोदी द्वारा चैनल को सब्सक्राइब करने और बेल आइकन दबाने की अपील का वीडियो वायरल हो रहा है। लोग इस पर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। भोपाल कांग्रेस की तरफ पीएम मोदी का वीडियो शेयर कर लिखा गया, ‘रेडियों जॉकी नरेंद्र मोदी जी आज youtubar बने हैं, वे सभी को अपने YouTube चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए कह रहे हैं, लेकिन मणिपुर ऐसा नहीं कर सकता क्योंकि वहां इंटरनेट को इनकी ही सरकार ने बंद कर रखा है।’

कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘2024 के बाद Youtuber Modi का नया ठिकाना।’ एक अन्य ने लिखा, ‘मोदी जी ने पहले से तैयारी कर ली है, सरकार नहीं बनी तो यूट्यूब पर वीडियो डालेंगे।’ एक अन्य ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री मोदी जी ने वो किया है, जो आजतक किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया। सब्सक्राइब करने और बेल आइकन दबाने की अपील।’

अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश में स्थानीय लेवल इतने सारे प्रोडक्ट बनते हैं। हमारे स्थानीय कारीगरों की स्किल लाजवाब होती है। आप इन्हें भी अपने काम की मदद से प्रमोट कर सकते हैं और भारत की स्थानीय चीजों के लिए वोकल होकर मदद कर सकते हैं।