हरियाणा के फरीदाबाद स्थित सूरजकुंड में BJP का दो दिवसीय क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद सम्मेलन चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सम्मलेन को वर्चुअली संबोधित किया। पीएम ने कार्यकर्ताओं को कई नए टास्क दिए और शहरों की जगह गांवों पर अधिक ध्यान देने की बात कही। साथ ही कार्यकर्ताओं को 5-5 गांवों के समूह बनाकर केंद्रीय योजनाओं की जानकारी देने का टास्क दिया।

क्या बोले पीएम मोदी ?

पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘2019 में जब पीएम किसान सम्मान निधि की घोषणा हुई तो लोगों ने कहा कि चुनाव हाईजैक करना चाहते हैं। मेरी गारंटी चुनावी वादे नहीं होते। मैं जब गारंटी देता हूं तो उसे जमीन पर उतार कर रहता हूं। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपए सीधे अकाउंट में ट्रांसफर कराए जा चुके हैं।’

किसानों को मिले फायदे भी गिनाये

पीएम मोदी ने कहा, ‘जो यूरिया किसानों को 300 रुपए से कम में मिल रही है, दुनिया के कई जगहों पर 3000 रुपए में मिलती है। सरकार किसानों के ऊपर बोझ नहीं जाने दे रही बल्कि खुद ये बोझ उठा रही है। फसल बीमा योजना के जरिये किसानों को एक लाख 30 हजार करोड़ का मुआवजा मिला है।’

पीएम मोदी के इस टिप्पणी पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। हरदीप कौर नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘सच पता हो तो झूठ सुनने में बहुत मजा आता है।’ सुधीर पंवार ने लिखा, ‘किसानों की आमदनी दो गुणा हो गई है। महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार भी समाप्त हो गया है।’ प्रेम शर्मा ने तंज कसते हुए लिखा, ‘धन्यवाद, देश में कालाधन भी नहीं है और 135 करोड़ लोगों के खाते में 15 लाख रुपए भी आ गए। हर हर मोदी घर घर मोदी, जय श्रीराम।’

जय नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘2014 चुनाव के वक़्त मोदी ने गारंटी दी थी कि UPA के सारे घोटाबाज़ों को जेल में डाल दूंगा, 10 साल होने को आये, आज भी वो लोग जमीन पर ही हैं, खुले आसमान के नीचे हैं, कोई जेल नहीं गया।’ एक यूजर ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन रात 140 करोड़ भारतीय के लिए मेहनत करते हैं इसलिए उनके कार्यों कि प्रशंसा करता हूं। मुझे उनपर भरोसा है।’